- 146 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचे थे गांव
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को लॉकडाइन कर दिया गया है. यातायात के सभी संसाधनों को बंद कर दिया गया है, ताकि इस महामारी से बचा जा सके. बावजूद इसके लोग मानने के लिए तैयार नहीं है. ऐसी एक घटना है जमशेदपुर की जहां ओडिशा से पैदल चलकर 5 मजदूर अपने गांव पहुंचे हैं, जिसे ग्रामीणों ने घर में प्रवेश करने पर रोक लगा दिया.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : पूरे देश में लॉक डाउन होने के कारण कुछ ग्रामीण मजदूर ओडिशा से पैदल चलकर जिले के बागबेड़ा थाना स्थित अपने गांव घाघीडीह पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उसे घर में घुसने से रोक लगा दिया जमशेदपुर के ग्रामीण इलाकों में लोग कोरोना को लेकर काफी गंभीर है. लॉक डाउन होने के कारण जमशेदपुर के कुछ ग्रामीण ओडिशा से 146 किलोमीटर पैदल चलकर अपने गांव पहुंचे थे. उसके पहुंचने की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने सभी को घर में प्रवेश करने रोक दिया गया और गांव के बाहर मैदान में बैठाकर रखा. उसके बाद मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद मेडिकल की टीम वहां पहुंची और पांचों मजदूरों से पूछताछ कर उनका प्राथमिक जांच किया गया. मामले में चिकित्सक डॉ मो. अशद ने बताया कि पांचों मजदूरों को 14 दिनों तक होम कोरोटाइन में रहने को कहा गया है और किसी तरह की परेशानी होने पर अविलंब कंट्रोल को जानकारी देने को कहा गया है. वहीं, मुखिया लक्ष्मी सोय ने कहा कि सभी मजदूर ओडिशा के एक फैक्ट्री में काम करते हैं और लॉक डाउन की घोषणा के बाद साधन नहीं मिलने पर पैदल चलकर अपने गांव पहुंचे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें