अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) बिहार के बेगूसराय शहर में भी कोरोना वायरस (Corona Virus) का एक संदिग्ध मरीज पाया गया है।सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद संदिग्ध मरीज को पटना रेफर कर दिया गया है। दरअसल 15 दिन पहले बेगूसराय प्रखंड के हरदिया गांव निवासी 45 वर्षीय विद्यानंद शर्मा चीन से वापस अपने घर आया था। घर आने के बाद वह चिकित्सकों की निगरानी में था।जीन्हें सर्दी खाँसी के बाद सदर अस्पताल लाया गया जहाँ से चिकित्सकों ने कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मानते हुए विद्यानंद शर्मा को पटना रेफर कर दिया गया है।फिलहाल बेगूसराय में विदेश से आए 09 लोगों पर जिला प्रशासन नजर रख रही है।ऐसे सभी मरीजों उनके अपने ही घरों में रहने की हिदायत दी गई है और रोजाना चिकित्सक उनकी देखरेख कर रहे हैं।इन 09 मरीजों में से एक मरीज जो चीन से आया था विद्यानंद शर्मा उन्हें सर्दी खांसी होने पर कोरोना वायरस का संदिग्ध मानते हुए अस्पताल के चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुरुप विदेश से आने वाले सभी लोगों पर निगरानी रखी जा रही है।बेगूसराय में फिलहाल 09 लोग विदेश से आए थे जिन पर नजर रखी जा रही है।उन्हीं में से एक मरीज को सर्दी खांसी होने पर कोरोना वायरस का संदिग्ध मानते हुए इलाज और जांच के लिए पटना रेफर किया गया है।ऐसे में तो लगता है कि अब बिहार ही नहीं बल्कि पूरा बेगूसराय के साथ साथ भारत के अन्य प्रदेशों, शहरों में भी कोरोना का खतरा मँडराने का भय उत्पन्न होना समझा जा सकता है।
शुक्रवार, 6 मार्च 2020
बिहार : बेगूसराय में भी कोरोना के संदिग्ध मरीज पाए गए
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें