यात्रियों कर्मियों और उपस्थित पदाधिकारीयों की स्क्रीनिंग जाँच करते चिकिसक।
जयनगर/मधुबनी (अनुराग कुमार) कोरोना को लेकर रेलवे परिसर में यात्रियों , कर्मियों, और उपस्थित पदाधिकारियों की स्क्रीनिंग जाँच करते चिकिसक। रात्रि में लगभग 10 बजे दिल्ली से जयनगर आई जयनगर रेलवे स्टेशन पर पहुँची स्वंतत्रता सेनानी ट्रेन से आयें यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों की स्क्रिनिंग जाँच करते अनुमंडल प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा० कुमार रोनित, डा० आफताब आलम , चिकिस्ता कर्मिगण। जाँच के दौरान एसडीओ शंकर शरण ओमी, डीएसपी सुमित कुमार, सीओ संतोष कुमार, बीडीओ चन्द्रकान्ता, अपर थाना अध्यक्ष एस एन सारंग, रेल आरपीएफ प्रभारी नागेन्द्र सिंह, रेल जीआरपी थाना अध्यक् विनोद राम, समेत कई पदाधिकारीगण, रेल पदाधिकारीगण, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान, रेल कर्मिगण मौजूद थे। चिकित्सकों से पदाधिकारीयों, कर्मियों, पत्रकारगण ने अपना स्क्रीनिंग जाँच करवाया। एक भी संदिग्ध यात्री नहीं पाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें