कोरोना के कारण लॉक डाउन से उत्पन्न असमंजस की स्थिति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 मार्च 2020

कोरोना के कारण लॉक डाउन से उत्पन्न असमंजस की स्थिति

निपटने में राष्ट्र सृजन अभियान परिवार बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है
corona-trouble-and-people
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय)  राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय चिंतक व विचारक सह राष्ट्रीय वक्ता डॉ प्रद्युम्न कुमार सिन्हा ने बेगूसराय राष्ट्र सृजन अभियान के जिलाध्यक्ष भवेश कुमार भारतीय के विशेष अनुरोध पर गुजरात के सूरत में फंसे बेगूसराय बिहार के 15-20 मजदूर को राष्ट्र सृजन अभियान गुजरात के द्वारा मदद पहुंचाया । डॉ सिन्हा ने कहा कि राष्ट्र सृजन अभियान के गुजरात प्रमुख श्रीमती गीता जेठवा ने सूरत के अभियान प्रमुख मुकेश शर्मा को पूरा व्यवस्था का जिम्मा दिया। मुकेश शर्मा ने वहाँ फॅसे बेगूसराय के मजदूर से बात कर उन्हें 20 दिनों तक ड्राई राशन एवं कच्चा राशन देने का आश्वासन दिया जो 27 मार्च के रात से शुरू हो गया। तत्काल पहल कर कोरोना लॉक डाउन की स्थिति में वहां फंसे बिहारी मजदूर को 20 दिनों तक रहने-खाने का बंदोबस्त किया है जो आगे जरूरत पड़ने पर बढ़ सकता है । जिलाध्यक्ष भवेश के पूछने पर बिट्टू कुमार राचियाही बेगूसराय के पीड़ित ने बताया आपका मोबाइल मुझे बेगूसराय टुडे के माध्यम से मिला । बिट्टू कुमार ने बातचीत के क्रम में कई साथी का नाम भी बताया मन्टुन पासवान, भरत पासवान, नुनु पासवान ये राचियाही के हैं एवं ललित राय, रौशन राय,हजारी साह,राजीव पासवान,सोनू पासवान, आमोद पासवान, सविता देवी ये मीनापुर की हैं । इसके अलावा भी कुछ साथी इनके साथ हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: