मौत का तांडव करता हुआ विश्व में फैल रहा है कोरोना वायरस का कहर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 मार्च 2020

मौत का तांडव करता हुआ विश्व में फैल रहा है कोरोना वायरस का कहर

corona-virus
आज की दौड़ में कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया है।इससे बचने के लिए हजार कोशिशें भी नाकाम साबित होते दिख रहे हैं।इतने प्रयसों के बावजूद भी के लोग कोरोना की चपेट में आते ही जा रहे हैं।इस बीमारी का पहला मामला चीन के वुहान शहर में सामने आया था,किन्तु अब पुरे विश्व में इसके चपेट में तकरीबन काफी छानबीन के बाद की आंकड़े कुछ इस प्रकार 145810 सामने आए हैं।अब जहाँतक भारत की बात की जाए तो,भारत में भी अभी तक 86 लोग संक्रमित पाए गए है। यहाँ हम आपको कुछ ऐसे नामचीन व्यक्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं,जो कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं।उन्हें आइशोलेसन में रखा गया है। वहीं वहाँ के पीएम भी घर से ही काम कर रहे हैं।कनाडा में अभी तक कोरोना के 142 मामले सामने आए हैं और एक की मौत भी हो चुकी है।ऐसे ही में ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस भी कोरोना वायरस के चपेट में आ गईं हैं।इन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि जैसे ही उन्हें इसके बारे में बताया गया उन्होंने सभी तरह की सावधानियाँ बरतते हुए ख़ुद को अपने घर से भी से अलग कर लिया है।हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स भी ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।शूटिंग के दौरान वे कोरोना वायरस की चपेट में आए।जिसके बाद उनकी पत्नी ने भी कोरोना का टेस्ट कराया,जिसमें उनका भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं,जिसके कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रहे वनडे सीरीज से वे बाहर हो गए हैं।यूटा जैज के बॉस्केटबॉल खिलाड़ी रुडी गोबर्ट भी कोरोना के चपेट में आ गए है,उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कोरोना वायरस का मजाक उड़ाया था।जिसके बाद लोग सोशल मीडिया के माध्यम से उनपर गुस्सा निकाल रहे थे,लेकिन बाद में परेशानी होने पर उन्हीं को कोरोना संक्रमित पाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: