कोरोना वायरस को ले अस्पताल प्रबंधन अलर्ट पर
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) इंडोनेपाल बॉडर पर कोरोना को ले एसएसबी व चिकित्सा महकमा अलर्ट पर है। नेपाल की ओर से आने वालो पर जवानो व बॉडर पर तैनात चिकित्सक की विशेष नजर है। बता दें कि कारोना के सीमावर्ती नेपाल व भारत में पसरते पेर के बाद से इंडोनेपाल बॉडर पर चौकसी बढ़ा दिया है। इधर अस्पताल प्रशासन ने भी विशेष तैयारी कर रखी है। जिले से लगने वाली इंडोनेपाल बॉडर के आने वाली बीओपी क्षेत्र के मुख्य केन्द्र नेपाली स्टेशन, इनरवा बलडिहा, बेतौन्हा,महिनाथपूर, खौना,पिपरोन,मठियानी समेत 15 केन्द्रो पर चिकित्सक तैनात है। जो नेपाल से आने वाले लोगो की टोह लेते है। संदिग्ध होने की स्थिति में जांच कराने की पहल करते है। इनरवा बॉडर पर तैनात डा. जीतेंद्र ने बताया कि सर्दी खासी वाले दो मरीज मिले। जो सिजनल सर्दी का लक्षण था। एसएसबी 48वीं बटालियन के कमांडेंट शंकर सिंह ने बताया कि बॉडर पर कारोना को लेकर भी जवान सतर्कता पर है। संदिग्ध होने पर अस्पताल प्रबंधन को सूचित करेंगे।.फिर भी जिला प्रशासन द्वारा सात बॉडर प्वाइंटो पर चिकित्सक भी तैनात है। जो संदिग्ध की जांच कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें