कोरोना से निपटने की जवाबदेही लेने की बजाए जनता को आतंकित कर रही सरकार : माले
पटना 18 मार्च भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि केंद्र व राज्य की सरकार कोरोना से बचाव की जवाबदेही अपने कंधों पर लेजे की बजाए जनता पर डाल रही है. यहां तक कि जनता को आतंकित करने की कोशिश कर रही है. यह बहुत निंदनीय है कि रेलवे प्लेटफार्म पर भीड़ कम करने का तर्क देकर प्लेटफार्म टिकट का दाम 50 रुपया कर दिया गया है. इसे अविलंब वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में अभी तक एक स्थान पर कोरोना की जांच के केंद्र खोले जाने की बात कही गई है. आम लोगों के बीच कहीं भी मास्क अथवा सेनिटाइजर का वितरण नहीं किया जा रहा है. कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान नहीं चलाया जा रहा है. उलटे सरकार लोगों को दंडित करने का फरमान जारी कर रही है. हमारी पार्टी केंद्र व राज्य सरकार से पुनः मांग करती है कि वह तत्काल युद्ध स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए, तमाम मेडिकल काॅलेजों में कोरोना की जांच की व्यवस्था करे, आईसीयू व वेंटिलेटर की व्यवस्था बढ़ाएं, तमाम स्वास्थ्य केंद्रों पर चैबीसों घंटे डाॅक्टर व दवाई की व्यवस्था करे, एंबुलेस की पर्याप्त व्यवस्था करे, कोरोना के इलाज का खर्च वहन करे, कीटनाशकों के छिड़काव की व्यवस्था करे, मजदूरों के रोजगार व गुजारा भत्ता का प्रबंध करे, पब्लिक ट्रांसपोर्ट बढ़ाए, प्रभावित देशों व शहरों से आने वाले लोगों की जांच की व्यवस्था करे, जेलों में भीड़ कम करे और विचाराधीन कैदियों को अविलंब रिहा करे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें