पटना 25 मार्च 2020, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि आज पूरे राज्य में कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर किए गए लाॅकडाउन की आड़ में जरूरी सामानों की कालाबाजरी हो रही है, जो बेहद निंदनीय है. सरकार को इस पर अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए और कालाबाजारी पर रोक लगानी चाहिए. आलम यह है कि सभी जरूरी सामानों के दाम आसमान छूने लगे हैं, और संकट की इस घड़ी में भी आम लोगों का शोषण किया जा रहा है. भाकपा-माले मांग करती है कि केंद्र व राज्य सरकार जनवितरण प्रणाली के तहत गरीबों, मजदूरों व कमजोर वर्ग के लोगों तक राशन व अन्य जरूरी सामानों को पहुंचाने की गारंटी करे. माले राज्य सचिव ने यह भी कहा कि बिहार सरकार को शहरी व ग्रामीण सभी प्रकार के गरीबों के लिए कम से कम तीन महीने का राशन देना चाहिए. गरीबों में सेनेटाईजर, मास्क व साबुन का वितरण करना चाहिए. मजदूरों-किसानों - छोटे व्यापारियों व गरीबों की रोजी-रोटी के नुकसान की भरपाई के लिए पर्याप्त गुजारा भत्ता देना चाहिए.
मंगलवार, 24 मार्च 2020
Home
बिहार
बिहार : कालाबाजारी पर रोक लगाए सरकार, पीडीएस व्यवस्था के जरिए जरूरी सामान सप्लाई करे : माले
बिहार : कालाबाजारी पर रोक लगाए सरकार, पीडीएस व्यवस्था के जरिए जरूरी सामान सप्लाई करे : माले
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें