प्रवासी मजदूरों के लिए राशन व अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील.
पटना 31 मार्च, भाकपा-माले विधायक दल के नेता काॅ. महबूब आलम ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर प्रवासी मजदूरों के लिए राशन व अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की है. प्रमुख रूप से दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, गुजरात, तेलांगना, केरल आदि प्रदेशों के मु,ख्यमंत्रियों को पत्र भेजा है. अपने पत्र में कहा गया है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर देशवासी प्रतिबद्ध है. इसके लिए हमें देश में विश्वास और मानवीय संवेदना को किसी भी हाल में कमजोर नहीं होने देना है. अचानक लाॅकडाउन की वजह से असंगठित क्षेत्र के मजदूर विभिन्न नगरों-महानगरों में अमानवीय स्थिति में गुुजर रहे हैं. दिल्ली सहित अन्य राज्यों से मजदूर तेजी से अपने घर की ओर चल पड़े हैं. इसमें बड़ी संख्या बिहारी प्रवासी मजदूरों की है. इससे कोरोना संक्रमण की संभावना और बढ़ जाती है. आगे कहा है कि प्रवासी मजदूरों के लिए आपकी सरकार ने यथासंभव कदम उठाए हैं. वह प्रशंसनीय है. लेकिन अभी भी बड़ी संख्या बिहारी प्रवासी मजदूरों की दिल्ली में ही है और उनके सामने राशन व अन्य संकट उपस्थित हो गए हैं. हमें फोन से लगातार इस प्रकार की सूचना मिल रही है. यह भी कि हम तमाम बिहारवासियों को उम्मीद है कि प्रवासी बिहारी मजदूरों के लिए आपकी सरकार त्वरित कदम उठाएगी और उनके लिए राहत कार्य में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. दिल्ली व अन्य राज्यों में रह रहे कुछ मजदूरों के संपर्क नंबर भी भेजे गए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें