बिहार : भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 मार्च 2020

बिहार : भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा.

प्रवासी मजदूरों के लिए राशन व अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील.
cpi-ml-mla-mahboob-alam-write-letter
पटना 31 मार्च, भाकपा-माले विधायक दल के नेता काॅ. महबूब आलम ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर प्रवासी मजदूरों के लिए राशन व अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की है. प्रमुख रूप से दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, गुजरात, तेलांगना, केरल आदि प्रदेशों के मु,ख्यमंत्रियों को पत्र भेजा है. अपने पत्र में कहा गया है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर देशवासी प्रतिबद्ध है. इसके लिए हमें देश में विश्वास और मानवीय संवेदना को किसी भी हाल में कमजोर नहीं होने देना है. अचानक लाॅकडाउन की वजह से असंगठित क्षेत्र के मजदूर विभिन्न नगरों-महानगरों में अमानवीय स्थिति में गुुजर रहे हैं. दिल्ली सहित अन्य राज्यों से मजदूर तेजी से अपने घर की ओर चल पड़े हैं. इसमें बड़ी संख्या बिहारी प्रवासी मजदूरों की है. इससे कोरोना संक्रमण की संभावना और बढ़ जाती है. आगे कहा है कि प्रवासी मजदूरों के लिए आपकी सरकार ने यथासंभव कदम उठाए हैं. वह प्रशंसनीय है. लेकिन अभी भी बड़ी संख्या बिहारी प्रवासी मजदूरों की दिल्ली में ही है और उनके सामने राशन व अन्य संकट उपस्थित हो गए हैं. हमें फोन से लगातार इस प्रकार की सूचना मिल रही है. यह भी कि हम तमाम बिहारवासियों को उम्मीद है कि प्रवासी बिहारी मजदूरों के लिए आपकी सरकार त्वरित कदम उठाएगी और उनके लिए राहत कार्य में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. दिल्ली व अन्य राज्यों में  रह रहे कुछ मजदूरों के संपर्क नंबर भी भेजे गए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: