- टीएमएच में बनाये गए आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर मेडिकल स्टाफ से जानकारी प्राप्त की
- उपायुक्त के निर्देश के आलोक में आज मानगो नगर निगम के सफाई कर्मियों को मास्क एवं साबुन प्रदान किया गया
- कोरोना वायरस के बचाव हेतु सावधानी, स्वच्छता का रखें ख्याल
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने टीएमएच अस्पताल में बने आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वार्ड में प्रतिनियुक्त मेडिकल स्टाफ से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बस स्टैंड में आने वाले यात्रियों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किया गया है तथा नगरीय प्रशासन के पदाधिकारियों को निदेशित किया है कि बस स्टैंड में साफ-सफाई सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि जिले में अबतक कुल 6 अस्पतालों में 39 आईसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है। टीएमच- 15, सदर अस्पताल- 04, एमजीएम- 10, मर्सी अस्पताल- 06, टाटा मोटर्स अस्पताल- 10 तथा टीनप्लेट अस्पताल में 04 आईसोलेशन बेड की व्यवस्था है। उपायुक्त के नेतृत्व में जिले के संबंधित पदाधिकारी कोरोनावायरस के रोकथाम एवं उपचार हेतु की जाने वाली तैयारियों हेतु आवश्यक कदम उठा रहे हैं। जिले में स्थित मॉल एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को सैनिटाइजर, हाथ धोने की व्यवस्था करने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है। मास्क की आवश्यकता केवल संक्रमित व्यक्तियों तथा इनकी चिकित्सा करने वाले चिकित्सा कर्मियों को ही है। निरीक्षण के मौके पर सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार तथा अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें