जमशेदपुर : टाटा स्टील के संलिप्त पदाधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 मार्च 2020

जमशेदपुर : टाटा स्टील के संलिप्त पदाधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग

  • आरक्षी अधीक्षक ने बिष्टुपुर थाना प्रभारी को अग्रिम कार्रवाई करने का निर्देश दिया
  • बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने सील गोदाम को खुलवा कर प्रारंभिक जांच शुरू किए
demand-arrest-tata-steel-offecer
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) टाटा स्टील में कार्यरत स्पेयर केयर के ठेकेदार सह बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 6 निवासी उमेश पांडे के संदिग्ध आत्महत्या पर पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों ने आज जिले के आरक्षी अधीक्षक सुभाषचंद्र जाट से मिलकर उनको मांग पत्र सौंप कर घटना में संलिप्त टाटा स्टील के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। इसके अलावा पूर्व में  टाटा स्टील के अधिकारियों द्वारा दिया गया आश्वासन से भी अवगत कराया गया। सारी बातों से अवगत होकर आरक्षी अधीक्षक सुभाषचंद्र जाट ने तत्काल बिष्टुपुर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश को अग्रिम कार्रवाई करने का निर्देश दिए। आरक्षी अधीक्षक के निर्देश मिलते ही बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने टाटा स्टील के सिक्योरिटी हेड केशव सिंह को बुलाकर अपने अधीनस्थ पदाधिकारी अभिषेक कुमार को स्पेयर केयर के ऑडिटर नवीन और जोगेंद्र सहित सारे लोगों के साथ टाटा स्टील के अंदर ऑप्शन यार्ड गेट गोदाम ( जहां मृतक ने आत्महत्या की थी ) भेजकर सील को खुलवाया गया। सिक्योरिटी के सीनियर मैनेजर पंकज कुमार, बिष्टुपुर थाना के एआईओ अभिषेक कुमार के देखरेख में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सील गोदाम को खोला गया और वहां पर तीनों शिफ्ट में एक सेक्रेटरी को स्थाई रूप से रहने का निर्देश दिया गया। एआईओ अभिषेक कुमार और पंकज कुमार ने मिलकर स्पेयर केयर के ऑडिटर को गोदाम के अंदर पेपर और फाइल चेक करने को कहा और कोई भी सामान बाहर नहीं ले जाने का निर्देश दिया। उन लोगों ने दो-तीन दिन के अंदर सारा कागजी कार्य को निपटाने की बात कही और  कंट्रोल्स रूप से गोदाम का चाबी लेकर आने और बंद कर देकर जाने की बात कही। इस मौके पर जिला पार्षद किशोर यादव, मुखिया प्रतिमा मुंडा, उप मुखिया सुनील गुप्ता, पंसस प्रतिनिधि सरवन मिश्रा, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, समाजसेवी ब्रिज तिवारी, सुकेश पांडे ओम प्रकाश सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे। आरक्षी अधीक्षक ने कॉर्पोरेट के हेड से वार्ता करने के पश्चात विभाग के हेड ने कार्यों में तेजी लाई वही आरक्षी अधीक्षक ने कॉर्पोरेट विभाग के हेड ऋतुराज से वार्ता कर इस घटना में हो रही समस्याओं को जल्द निपटाने का निर्देश दिया। उसके पश्चात सभी विभागों के हेड और चीफ इस कार्य को जल्दी से निपटाने में लग गए हैं। कॉन्ट्रैक्टर सेल के लोग भी जल्द से जल्द काम को निपटाने की कोशिश कर रहे हैं। और वही सिक्योरिटी हेड केशव सिंह भी कंपनी को पुन: चालू करने का गाइडलाइन फॉलो कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मृतक उमेश पांडे के भाई लक्ष्मी चंद्र पांडे की दोनों किडनी खराब हो जाने के कारण स्थिति नाजुक हो गई है और वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: