अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डे कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों से निपटने के लिए सरकार लगातार अलर्ट मोड मे हैं।हाई लेवल मीटिंग का दौर लगातार जारी है।तमाम विभागों के आलाधिकारी लगातार बैठक करते हुए आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं।इसी बीच प्रेसवार्ता में पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने साफ शब्दों में कहा है कि अब कोई भी बिहार नहीं आएगा। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि बिहार के बाहर रहने वाले लोग अचानक भारी तादाद में बिहार के बार्डर इलाकों में पहुंच गये थे जिसकी वजह से उन जगहों पर भाड़ी अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था।आने वाले लोगों को असुविधा हो रही थी।इस वजह से सरकार ने निर्णय लिया कि जो लोग बाहर से पहुंचे हैं उन्हें उनके गावों तक छोड़ दिया जाए।लोगों को उनके घऱों तक पहुंचाया भी गया है,लेकिन वैसे लोगों को घर जाने के बजाए वहां स्कूलों में बनाए गये कोरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है।वहीं उन्होनें साफ कह दिय़ा कि जिन्हें आना था वे आ गये अब बिहार कोई नहीं आएगा। दरअसल अब वैसे लोगों को वहां की स्थानीय सरकार ही सारी सुविधाएं मुहैया करा रही हैं।साथ ही उन्होनें लोगों से अपील भी की कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए घऱों से बाहर कोई भी नहींनिकलें। आपको ये भी बता दें कि इससे पहले दिल्ली में लाखों की संख्या में बिहार और यूपी के मजदूर सड़कों पर उतर आए थे।जिसके बाद वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी थी।इस अफरा तफरी के बाद सरकार ने बसों से उन्हें घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया था। ऐसे हालात में बस से घर भेजने वाले सरकार के फैसले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नाराजगी जतायी थी और कहा था कि ऐसे में लॉकडाउन टूट जाएगा।बाद में केन्द्र सरकार ने निर्देश देते हुए कहा था कि जो लोग जहां है वहीं रहें,उनके देख-रेख की जिम्मेवारी वहां की स्थानीय सरकार की है और वहां की सरकार व्यवस्था करेगी।सभी राज्यों को यह भी निदेश दिया गया कि अपने-अपने बार्डर इलाकों को सील कर राज्य में प्रवेश पर रोक लगा दें।
सोमवार, 30 मार्च 2020
बिहार : अब कोई भी बिहार नहीं आएंगे,जो जहां हैं वहीं रहें : गुप्तेश्वर पांडे
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें