मधुबनी : कोरोना संक्रमण पर कड़ी निगरानी के लिए डीएम द्वारा विभिन्न सेल का गठन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 मार्च 2020

मधुबनी : कोरोना संक्रमण पर कड़ी निगरानी के लिए डीएम द्वारा विभिन्न सेल का गठन

dm-madhubani-create-team-for-corona-virusमधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : देश के कई राज्यों में महामारी रोग, कोविड-19 का संक्रमण को मधुबनी जिला में फैलने से रोकने, आपदा की घड़ी में इस महामारी रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं संपूर्ण जिला की स्थिति पर सूक्ष्म, सतत एवं कड़ी निगरानी रखने हेतु जिला स्तर पर होम क्वारेंटाईन सेल, ट्रैकिंग सेल, आइसोलेशन वार्ड सेल, 104 दूरभाष सेल/कंट्रोल रूम, कन्फर्मड केशेज सेल, लाॅकडाउन इंफोर्समेंट सेल, फूडग्रेन हैंडलिंग सेल इत्यादि का गठन किया गया है। होम क्वारेंटाईन सेल में श्री अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, डाॅ सुनील कमार, ए0सी0एम0ओ0, मधुबनी, श्रीमती निधि राज, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी को जिला/प्रखंड/ग्राम स्तर पर चिन्हित होम क्वारेंटाईन सेल में रखे जाने वाले व्यक्तियों के संदर्भ में अनुश्रवण करना है। ट्रेकिंग सेल में श्री अवधेश कुमार आनंद, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जयनगर, डाॅ0 राजेन्द्र महतो, प्र0चि0पदाधिकारी, रहिका, प्रति0 सदर अस्पताल, डाॅ0 रामा शंकर झा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, मधुबनी को विदेश/कोरोना वायरस प्रभावित राज्यों से पिछले एक सप्ताह में अपने घर लौटनेवाले व्यक्ति, जिनकी पहचान पंचायतवार/वार्डवार अलग-अलग गठित टीम द्वारा की जा रही है, का अनुश्रवण करना है। आइसोलेशन वार्ड सेल में श्री किशोर कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेनीपट्टी, श्री राजेश वर्मा, जिला कल्याण पदाधिकारी, मधुबनी, डाॅ0 राजीव कुमार सिंह, चि0 पदा0 सदर अस्पताल, मधुबनी को कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्ति को जिला/अनुमंडल प्रखंड स्तर पर चिन्हित आईसोलेशन वार्ड में रखा जायेगा। उक्त वार्ड में रहनेवाले व्यक्ति की चिकित्सा एवं अन्य सुविधा का अनुश्रवण करना है। 104 दूरभाष सेल/कंट्रोल रूम में डाॅ0 सुनील कुमार, ए0सी0एम0ओ0, मधुबनी, डाॅ0 एस0पी0सिंह, वेक्टर बाॅर्न डी0 पदाधिकारी, मधुबनी, डाॅ0 कमलेश कुमार शर्मा, आ0चि0, मधुबनी को कोरोना वायरस के संदर्भ में आनेवाली सूचना का अनुश्रवण करना एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। कन्फर्मड केशेज सेल में श्री अवधेश राम, अधि0 अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, डाॅ0 किशोर चंद्र चौधरी, सिविल सर्जन, मधुबनी, डाॅ0 डी0एस0 मिश्रा, चि0 पदाधिकारी, सदर अस्पताल, मधुबनी को कोरोना वायरस के सम्पुष्ट मामलों में चिकित्सा का अनुश्रवण करना है। लाॅकडाउन इंफोर्समेंट सेल में श्री अशोक कुमार त्रिपाठी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधुबनी, श्री सतीशचन्द्र मिश्रा, अनु0 पु0 पदाधिकारी, मुख्यालय, मधुबनी, श्री सूर्य प्रकाश राम, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मधुबनी, को भारत सरकार/बिहार सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करना है।  फूडग्रेन हैंडलिंग सेल में श्री अशोक कुमार त्रिपाठी, जिला आ0 पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शिव कुमार पंडित, जिला प्र0 रा0 खा0 निगम, मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनु0 पदाधिकारी, सदर मधुबनी को सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन अवधि में आम लोगों को खाद्यान्न, दवा गैस आदि की आपूर्ति, उपलब्धता सुनिश्चित करना/जमाखोरी, कालाबाजारी को रोकना है। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी पदाधिकारी को पूरे जिला में कोरोना वायरस की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने एवं इसे फैलने से रोकने हेतु सरकार/जिला स्तर से समय-समय पर दिए गए निदेशों एवं इस कार्यालय द्वारा निर्गत कार्यवाही में निहित निदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। उपरोक्त दिये गये निदेशों का उल्लंघन किये जाने को गंभीरता से लिया जाएगा एवं संबंधित पदाधिकारी के विरूद्ध नियमानुकूल कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: