मधुबनी : डीएम ने शनिवार को विडियो काॅन्फ्रेंसिंग से दिये आवश्यक निदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 मार्च 2020

मधुबनी : डीएम ने शनिवार को विडियो काॅन्फ्रेंसिंग से दिये आवश्यक निदेश

dm-madhubani-order-on-vc
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  जिलाधिकारी द्वारा शनिवार को विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को देखते हुए आवश्यक निदेश दिया गया। सभी संबंधित पदाधिकारियों को होम क्वारंटाईन में रह रहे लोगों को विभाग द्वारा दिये गए निदेश का सख्ती से पालन कराने का निदेश दिया गया। साथ ही होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को दूरभाष के माध्यम से भी सूचना देने का निदेश दिया गया कि वे स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखते हुए घर से बाहर नहीं निकले। प्रशासन द्वारा उन्हें हर संभव सहायता की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया कि यदि हम सभी क्वारंटाईन को सही से मैनेजमेंट करते है, तो हमारा जिला कोरोना से सुरक्षित रह सकता है। उन्होंने कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए सख्ती से कार्रवाई करने हेतु सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष बनाने का निदेश दिया, ताकि लोगों की समस्या का समाधान यथा संभव ससमय हो सकें।  जिलाधिकारी द्वारा सभी थानाध्यक्षों को चौकीदार के माध्यम से होम क्वारंटाईन कराये गये व्यक्ति को घर में रहने का स्पष्ट निदेश देने को कहा गया। सभी एम0ओ0आई0सी0 के द्वारा टीम बनाया जा रहा है। एम0ओ0आई0सी0 एवं सभी कर्मचारियों को 24 घंटे अपने मुख्यालय में रहने का निदेश दिया गया। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 05 वेड का आईसोलेशन वार्ड बनाने का भी निदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में लगभग 8000 लोगों को चिन्हित कर होम क्वारंटाईन कर घर में रहने का निदेश दिया गया है। कार्यपालक सहायकों को क्षेत्रीय कार्यपालक सहायक बनाया गया है। इनका मुख्य कार्य चक्षु एप्प के माध्यम से बाहर से आये लोगों की निगरानी करना है।

कोई टिप्पणी नहीं: