मधुबनी : लॉक डाउन का पालन करने हेतु जिलाधिकारी के नेतृत्व में किया गया जागरूक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 मार्च 2020

मधुबनी : लॉक डाउन का पालन करने हेतु जिलाधिकारी के नेतृत्व में किया गया जागरूक

dm-madhubani-visit-city-lock-down
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोना_वायरस के संक्रमण को लेकर दिनांक 31.03.20 तक किये गए लॉक डाउन के मद्देनजर रधुबनी शहर के थाना मोड़ चौक, स्टेशन चौक, गंगासागर चौक, तिलक चौक, शंकर चौक, चभच्चा चौक, लहेरियागंज चौक, महंथी लाल चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक, गिलेशन बाजार, नीलम चौक आदि चौक-चौराहों पर अनिवार्य वस्तुओं के दुकानों के अलावे खोले गये दुकानों को बंद करवाया गया एवं लॉक डाउन के तहत दिए गये निदेशों का पालन करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी, डॉ0 निलेश रामचंद्र देवरे, पुलिस अधीक्षक, डॉ सत्यप्रकाश एवं अनुमंडल पदाधिकारी, सदर के द्वारा आम लोगों से अति आवश्यक कार्यवश ही घर से निकलने अन्यथा नही निकले एवं निर्धारित दुरी पर रहने एवं समय-समय पर हाथों को धोने एवं राज्य तथा देश से बाहर से आनेवाले की सूचना सम्बंधित पदाधिकारियों को देने का अनुरोध किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना एक संक्रामक वायरस है, जिसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जरिये फैलता है। खांसने एवं छीकने से, नजदीकी व्यक्तिगत संपर्क यथा- छूने या हाथ मिलाने से, किसी संक्रमित वस्तु या सतह को छूने फिर बिना हाथ धोएं अपने नाक, मुंह या आंखों को नही छुएं। खांसते और छीकते समय अपने मुंह को रुमाल/ टिस्यू पेपर अथवा मुड़े हुए केहुनी से ढंके। अच्छी तरह से नियमित अंतराल पर अल्कोहल युक्त सेनेटाइजर  अथवा साबुन से बहते पानी से हाथों को रगड़ कर साफ करें।

नियमित रूप से  साफ-सफाई का ध्यान रखें।
एक-दूसरे से एक मीटर या उससे अधिक की दूरी बनाकर रहें। अत्याधिक आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। घर मे ही रहकर कोरोना के संक्रमण से बचाव किया जा सकता है।सभी लोगों से अनावश्यक तथा भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक एवं शेयर नहीं करने का भी निदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: