मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जयनगर-वर्दीवास रेल परियोजना के लिए जयनगर मौजा अंतर्गत 0.2920 एकड़ जमीन हस्तांतरित की जानी है, मगर इसके लिए एनओसी नहीं मिलने से उक्त जमीन जयनगर-वर्दीवास रेल परियोजना को हस्तांतरित नहीं हो पा रही है। मधुबनी जिला पदाधिकारी डॉ० निलेश रामचंद्र देवरे ने कृषि उत्पादन बाजार समिति, बिहार के निदेशक को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि उक्त जमीन का अनापत्ति प्रमाणपत्र शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। गौरतलब है कि अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर ने अगस्त 2018 में ही डीएम को भेजी गई रिपोर्ट में जयनगर-वर्दीवास रेल परियोजना में अलाइमेंट के अंतर्गत पड़ने वाली बिहार सरकार की भूमि का हस्तांतरण संबंधी प्रस्ताव दिया था। इसमें उल्लेख किया गया था कि मधुबनी जिले के जयनगर अंचल अंतर्गत मौजा-उसराही देवधा का रकवा-1.019 एकड़ एवं मौजा-जयनगर का रकवा-0.5164 एकड़ भूमि का प्रस्ताव में मौजा-जयनगर के खेसरा संख्या-454, रकवा-0.2920 एकड़ भूमि कृषि उत्पादन बाजार समिति, जयनगर के बाउंड्री के अंदर है। इस कारण रेल परियोजना के लिए भूमि हस्तांतरण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की गई थी। लेकिन, अब तक एनओसी उपलब्ध नहीं कराया गया है।
शुक्रवार, 6 मार्च 2020
मधुबनी : भूमि हस्तांतरण मामले में डीएम ने निदेशक को लिखा पत्र
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें