जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम और रेलवे एसपी के संयुक्त अध्यक्षता में डॉक्टरों के साथ कोरोना वायरस से निपटने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। यदि भविष्य कोरोना वायरस से जिले में कोई संक्रमित व्यक्ति मिलता तो वैसे परिस्थिति में क्या कुछ किया जा सकता है उस स्तर पर भी गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित चिकित्सकों को संबोधित करते हुए बताया कि जो लोग भी दूसरे राज्य अथवा विदेश से आएं हैं उन्हें चिन्हित किया गया है, 15 दिनों में संक्रमण के लक्षण यदि दिखता है तब हमारी जिम्मेवारी बढ़ जाएगी उसके लिए अभी से हमें तैयारी करनी होगी तब ही हम भविष्य में आने वाली विषम परिस्थितियों से निपट सकेंगे।वहीं रेल एसपी ने डॉक्टरों को अभी से भविष्य के लिए प्लान करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए विभिन्न देशों में किए जा रहे प्रयासों को डॉक्टर के समक्ष रखा। उपायुक्त ने चिकित्सकों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा उन्हें और उनके सहयोगी पारा मेडिकल स्टाफ को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।उन्होंने चिकित्सकों को अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखते हुए लोगो का इलाज करने को कहा। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद, डॉ. असद तथा अन्य उपस्थित थे।
गुरुवार, 26 मार्च 2020
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
चिकित्सकीय सुविधा देने के साथ-साथ अपनी सुरक्षा का भी ख्याल रखें चिकित्सक : उपायुक्त
चिकित्सकीय सुविधा देने के साथ-साथ अपनी सुरक्षा का भी ख्याल रखें चिकित्सक : उपायुक्त
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें