बिहार : डॉक्टर की हत्या के विरोध में हड़ताल, प्रदेश में मेडिकल सेवा ठप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 मार्च 2020

बिहार : डॉक्टर की हत्या के विरोध में हड़ताल, प्रदेश में मेडिकल सेवा ठप

doctor-strike-bihar
पटना (आर्यावर्त संवाददाता)  मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र में हुई पूर्व विधायक के दामाद और सरकारी डाक्टर प्रियरंजन प्रियदर्शी की हत्या के विरोध में आज शनिवार को बिहार भर के सरकारी और प्राइवेट चिकित्सक हड़ताल पर चले गए हैं। कोरोना वायरस के खौफ के बीच बिहार भर में आज स्वास्थ्य सेवा ठप हो गई है। राजधानी पटना के पीएमसीएच और एनएमसीएच समेत तमाम जिलों के सदर अस्पतालों में ओपीडी की सेवा बाधित रही। हालांकि इमरजेंसी सेवा को बरकरार रखा गया है। डाक्टर प्रियरंजन प्रियदर्शी की गुरुवार की सुबह उस समय हत्या कर दी गई थी जब वे गोखुलपुर मठ स्थित पीएचसी में ड्यूटी पर जा रहे थे। हत्या के विरोध में आज शनिवार को राज्य के तमाम डाक्टर आज सुबह 8 से रात 8 बजे तक हड़ताल पर चले गए हैं। हालांकि इस बीच आईएमए ने साफ किया है कि हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ. विमल कारक ने सरकार से 24 घंटे के अंदर हत्यारों को गिरफ्तार कर त्वरित ट्रायल के जरिये सजा दिलाने, मृतक के परिजनों को पांच करोड़ मुआवजा, पत्नी को नौकरी देने समेत पांच सूत्री मांग की है। विदित हो कि डाक्टर के हत्यारों का सुराग ढूंढ़ने में पुलिस अब तक सफल नहीं हो पायी है। घटना के तीन दिन बाद भी डॉक्टर के पैतृक गांव नूरसराय के नोसरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: