सदर अस्पताल में इलाज के लिए हुआ भर्ती
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) जिले में अपराधियों का ताण्डव कुछ इस कदर बढ़ गया है कि अब तो अपराधी गरीबों को भी जीने की राहों के कांटे बन गए हैं।ऐसे ही में कुछ अपराधियों ने बेखौफ एक ई रिक्शा चालक के साथ लूटपाट की। जब उस गरीब ने विरोध करने लगा तो उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना में मार-पीट के बाद गंभीर रुप से घायल ऑटो चालक के पास से कामाई गई नकद रुपये मोबाइ आदि लेकर उसे अधमरा सड़क किनारे छोड़ अपराधी वहां से भागने में सफल हो गए।गंभीर रूप से घायल ई-रिक्शा चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के लाखो थाना क्षेत्र की है।घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि शंकर महतो का पुत्र अनुज कुमार अपना ई-रिक्सा चलाता है। बीती रात वह सवारी लेकर रमजानपुर गया था।वहीं जब वह सवारी को छोड़कर वापस बेगूसराय लौट रहा था उसी दौरान कुछ बदमाशों ने उसे रोककर पहले उसे नशीली दवाई पिलाई और उसके बाद उसके पैसे और मोबाइल लूट लिये।जब उसने इसका विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई की।घटना में गंभीर रुप से घायल अनुज कुमार बेहोशी की हालत में सड़क किनारे एक गड्डे में पड़ा था।वहां से गुजर रहे एक राहगीर की नजर उस पर पड़ी तो उसने तुरन्त पुलिस को इसकी सूचना दी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल ई-रिक्शा चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को भी सूचना दे दी।फिलहाल पुलिस पीड़ित अनुज के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुटी है।पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की बात कहते हुए अपराधियों को पकड़ने की कार्यवाही में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें