मधुबनी : जयनगर व समस्तीपुर रेलखंड पर शीध्र दौड़ेगी विद्युत ट्रेन : डीआरएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 मार्च 2020

मधुबनी : जयनगर व समस्तीपुर रेलखंड पर शीध्र दौड़ेगी विद्युत ट्रेन : डीआरएम

रेल संरक्षा आयुक्त ने किया विद्युतीकरण का निरीक्षण, हुआ स्पीड ट्राईल
electric-train-testing-madhubani
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) रेल संरक्षा आयुक्त पुर्वी सर्किल मो. लतीफ व डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने शनिवार के शाम में समस्तीपुर दरभंगा जयनगर रेलखंड का निरीक्षण किया। इसी क्रम में स्पीड ट्राइल भी किया गया। सीआरएस श्री लतीफ ने विद्युतीकरण का सुक्ष्मता के साथ निरीक्षण किया। डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने संवाददाताओं को बताया कि निरीक्षण के बाद सीआर एस की अनुमति मिलते ही शीध्र जयनगर दरभंगा समस्तीपुर रूट में विद्युत इंजन दौड़ने लगेगी। इस रेलखंड का विद्युतीकरण से जुड़े सभी कार्य पूरे हो चुके है। रेल संरक्षा आयुक्त का फाइनल निरीक्षण भी हो गयी है। स्पीड ट्राइल भी हो गया है। अप्रैल के प्रथम वीक तक विद्युत इंजन से ट्रेन चलने की प्रबल सम्भावना है। इधर कोरोना वायरस संकट के इस घड़ी में भी रेल अधिकारी व कर्मी काफी एतिहात बरतते हुये मास्क पहने निरीक्षण कार्य में हिस्सा लिया। तथा सभी से सेल्फ प्रोटेक्ट के तहत आवश्यक एतिहात बरतने की अपील किया। वे स्पेशल सैलून से जयनगर पहुंचे थे। मौके पर सीनियर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र,सिनीयर डीआई एन कॉडिनेशन आर.एन. झा. डीओएम अमरेश कुमार,डीईई आशुतोष झा,राम खेलावन दास,दसई दास,एस एस राजेश मोहन मल्लिक,मंगल यादव,एईएन दिनेश कुमार,आईओ डब्लु मनोज कुमार, आरपीएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह समेत रेलवे के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: