रेल संरक्षा आयुक्त ने किया विद्युतीकरण का निरीक्षण, हुआ स्पीड ट्राईल
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) रेल संरक्षा आयुक्त पुर्वी सर्किल मो. लतीफ व डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने शनिवार के शाम में समस्तीपुर दरभंगा जयनगर रेलखंड का निरीक्षण किया। इसी क्रम में स्पीड ट्राइल भी किया गया। सीआरएस श्री लतीफ ने विद्युतीकरण का सुक्ष्मता के साथ निरीक्षण किया। डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने संवाददाताओं को बताया कि निरीक्षण के बाद सीआर एस की अनुमति मिलते ही शीध्र जयनगर दरभंगा समस्तीपुर रूट में विद्युत इंजन दौड़ने लगेगी। इस रेलखंड का विद्युतीकरण से जुड़े सभी कार्य पूरे हो चुके है। रेल संरक्षा आयुक्त का फाइनल निरीक्षण भी हो गयी है। स्पीड ट्राइल भी हो गया है। अप्रैल के प्रथम वीक तक विद्युत इंजन से ट्रेन चलने की प्रबल सम्भावना है। इधर कोरोना वायरस संकट के इस घड़ी में भी रेल अधिकारी व कर्मी काफी एतिहात बरतते हुये मास्क पहने निरीक्षण कार्य में हिस्सा लिया। तथा सभी से सेल्फ प्रोटेक्ट के तहत आवश्यक एतिहात बरतने की अपील किया। वे स्पेशल सैलून से जयनगर पहुंचे थे। मौके पर सीनियर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र,सिनीयर डीआई एन कॉडिनेशन आर.एन. झा. डीओएम अमरेश कुमार,डीईई आशुतोष झा,राम खेलावन दास,दसई दास,एस एस राजेश मोहन मल्लिक,मंगल यादव,एईएन दिनेश कुमार,आईओ डब्लु मनोज कुमार, आरपीएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह समेत रेलवे के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें