अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) विश्वव्यापी कोरोना के कारण फैली इस आपदा की घड़ी में बिजली बोर्ड ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह राहत भरी खबर देते हुए कहा है कि,विभाग अभी बिजली बिल नहीं जमा करने पर फिलहाल किसी का भी कनेक्शन नहीं काटेगी।बिजली बिल का मैसेज भेजने के दौरान कनेक्शन काटने वाले ऑपशन को कंपनियों ने फिलहाल हटा लिया है।कोरोना के कारण राज्य के एक करोड़ 60 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को घर-घर बिजली बिल भेजना मुश्किल है, जिसके लिए बिजली कंपनियां मैसेज और ईमेल पर लोगों को बिजली बिल भेज रही है।लेकिन तय समय में भुगतान नहीं होने पर कनेक्शन काटना संभव नहीं है।चुकी लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है इसलिए कनेक्शन काटने में ऐसा संभव नहीं हो पाएगा।इसके साथ ही कर्मचारियों को घर-घर भेजना मतलब उनके ऊपर कोरोना का खतरा मंडराना होगा।अतः कंपनियों ने यह तय किया है कि किसी भी उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन फिलहाल नहीं काटा जाएगा।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अभी लोगों का मीटर रीडिंग संभव नहीं है, इसे देखते हुए भी बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं को और औसतन बिजली बिल देने की बात कही है।इसके लिए बिजली कंपनियों के तरफ से लोगों को मैसेज कर इसकी जानकारी दी जा रही है।इसका मतलब उपभोक्ता कतई ये नहीं समझें कि उनको बिल आगे भी जमा नहीं करना पड़ेगा।उपभोक्ता इस बात के लिए भी तैयार रहें कि जैसे ही ये आपदा खत्म होगी बिजली विभाग वाले फिर सख्ती से पेश आना भी शुरु कर देंगे।उस वक्त आप या तो उन्हें पैसे देंगे या वो आपका कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर देंगे,इतना ही नहीं कानूनी कारवाई भी कर सकते हैं।जबकि सरकार को चाहिए कि इस मामले में भी बिल की माफी पर विचार करे क्योंकि जनता तो पूरी तरह से इस आपदा में कंगाल हो चुका है।
मंगलवार, 31 मार्च 2020
बेगूसराय : बिजली उपभोक्ताओं के लिए इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने दी राहत भरी खबर
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें