आदेशानुसार भौतिक सत्यापन कराते हुए मिलेगी राशन
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है।इस लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थ-व्यवस्था को बड़ा नुकसान होने की संभावना जाहिर की जा रही है।इस बीच बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने बड़ा ऐलान किया है।मंत्रीजी ने साफ कहा है कि कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति एवं वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य में लॉक डाउन लागू किया गया है।अतः लॉक डाउन की स्थिति रहने तक जनता के परेशानियों को ध्यान मेराखते हुए ई-पॉश मशीन के प्रयोग पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है।बिहार के सभी कार्डधारी अपना भौतिक सत्यापन करवाकर निर्धारित राशन प्राप्त कर सकते हैं।आगे आपको बताते चलें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रुपए जारी किए हैं।इस राशि का उपयोग लॉक डाउन के कारण बिहार के अन्दर जो मजदूर रिक्शा चालक ठेला वेंडर एवं अन्य गरीब फंसे हुए हैं उनके लिए आदेश के मुताबिक़ उनके लिए आपदा राहत केंद्र बनाए जाएंगे तथा वहाँ उनके भोजन एवं आवासन की सुविधा रहेगी जो लोग बिहार के बाहर फँसे हुए हैं या रास्ते में हैं उन्हें स्थानीय आयुक्त के माध्यम से संबंधित राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर वहीं पर भोजन एवं आवासन की व्यवस्था की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें