बिहार : जनवितरण दुकानों पर ई-पॉश मशीन पर रोक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 मार्च 2020

बिहार : जनवितरण दुकानों पर ई-पॉश मशीन पर रोक

आदेशानुसार भौतिक सत्यापन कराते हुए मिलेगी राशन
madan sahni bihar
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है।इस लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थ-व्यवस्था को बड़ा नुकसान होने की संभावना जाहिर की जा रही है।इस बीच बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने बड़ा ऐलान किया है।मंत्रीजी ने साफ कहा है कि कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति एवं वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य में लॉक डाउन लागू किया गया है।अतः लॉक डाउन की स्थिति रहने तक जनता के परेशानियों को ध्यान मेराखते हुए ई-पॉश मशीन के प्रयोग पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है।बिहार के सभी कार्डधारी अपना भौतिक सत्यापन करवाकर निर्धारित राशन प्राप्त कर सकते हैं।आगे आपको बताते चलें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रुपए जारी किए हैं।इस राशि का उपयोग लॉक डाउन के कारण बिहार के अन्दर जो मजदूर रिक्शा चालक ठेला वेंडर एवं अन्य गरीब फंसे हुए हैं उनके लिए आदेश के मुताबिक़ उनके लिए आपदा राहत केंद्र बनाए जाएंगे तथा वहाँ उनके भोजन एवं आवासन की सुविधा रहेगी जो लोग बिहार के बाहर फँसे हुए हैं या रास्ते में हैं उन्हें स्थानीय आयुक्त के माध्यम से संबंधित राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर वहीं पर भोजन एवं आवासन की व्यवस्था की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: