लंदन, 27 मार्च, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन विश्वभर में फ़ैल चुके घातक कोरोना वायरस 'कोविड 19' से संक्रमित पाये गये हैं। श्री बोरिस ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कर कहा,“ पिछले 24 घंटों के दौरान मुझे खांसी, हल्का बुखार जैसे कोरोना वायरस के कुछ हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे जिसके बाद मुख्य चिकित्सक अधिकारी की सलाह के बाद मैंने अपनी जांच करायी जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया।” उन्होंने कहा, “ मैंने खुद को आइसोलेशन में रख लिया है लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये कोरोना वायरस के खिलाड़ लड़ाई में सरकार की अगुवाई करता रहूंगा।” प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से जल्द निजात पा लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह इस वायरस के खिलाफ दिन-रात काम कर रहे सफाई कर्मचारी, डॉक्टर, नर्स का शुक्रिया करते है। उन्होंने सभी लोगों से अपने घरों से काम करने और एक-दूसरे से दूरी बनाये रखकर सुरक्षित रहने की अपील भी की। ब्रिटेन में खतरनाक कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है अौर विश्व में इस वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है। कोरोना वायरस के प्रकोप से विश्व भर में अब तक 23,950 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 526,544 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इससे पहले ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे, हालांकि उनका स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है।
शनिवार, 28 मार्च 2020
इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस की चपेट में
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें