- कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी अस्पतालों में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड
- उपायुक्त ने बैठक कर पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी बॉर्डर एरिया में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं उसकी जांच संबंधी चेक नाका बनाने का दिए निर्देश
- नगर निकाय के सभी सफाई कर्मियों को कार्य अवधि में मास्क लगाने का निर्देश
- सभी बैंकों के एटीएम में सेनेटाइजर रखने का निर्देश
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) केंद्र सरकार द्वारा नोवल कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के उपरांत झारखंड सरकार द्वारा भी इसे गंभीरता से लेते हुए राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। कोरोना वायरस से संक्रमित देश अथवा राज्य से आने वाले लोगों के जांच करने का निर्देश दिया गया है। इस क्रम में आज पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई तैयारी की समीक्षा उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा की गई। समीक्षा के दौरान एहतियात के तौर पर क्या कदम उठाए गए हैं इस पर विस्तार से चर्चा की गई और कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए क्या कदम उठाए जाने चाहिए इस पर भी विस्तार से चर्चा हुई। उपायुक्त ने सभी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को अपने अस्पताल परिसर में कोरोना वायरस से संबंधित हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन को सभी अस्पतालों को पी पी किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त में नगर निकाय के विशेष पदाधिकारियों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, वहीं नियमित रूप से कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का भी निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। उपायुक्त ने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर सभी सफाई कर्मियों का विशेष प्रशिक्षण कराने एवं कार्य अवधि में मास्क लगाने और दस्ताने पहने को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। उपायुक्त ने अपर जिला दंडाधिकारी को शहर के सभी होटलों एवं गेस्ट हाउस में आने वाले आगंतुकों का पूर्ण विवरण संबंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन संग्रह कर जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने संबंधी निर्देश दिए । वही उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन एवं अपर जिला दंडाधिकारी को संयुक्त रूप से पूर्वी सिंहभूम जिले के बॉर्डर एरिया में करोना वायरस के जांच हेतु चेक नाका बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करने संबंधित प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उपायुक्त ने आम लोगों से अपील किया है कि अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें, साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें यदि आवश्यक ना हो तो यात्रा को कुछ दिनों के लिए टाल दें। साथ ही उपायुक्त द्वारा सभी बैंकों के एटीएम में सेनेटाइजर रखने का निर्देश दिया गया है। आज के बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी, सिविल सर्जन, एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य, एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक एवं उपाधीक्षक टाटा मेन हॉस्पिटल, टाटा मोटर हॉस्पिटल, मर्सी हॉस्पिटल टीनप्लेट हॉस्पिटल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें