नयी दिल्ली, 09 मार्च, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कर्ज वसूली के लिए किसानों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार किसान कर्ज माफी को लेकर सिर्फ झूठे ढ़ोल पीट रही है। श्रीमती वाड्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिन-जिन किसानों को कर्ज दिया गया है, राज्य के हर कोने में उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और किसान प्रताड़ना के कारण आत्महत्या करने को विवश हो रहे हैं लेकिन सरकार यह सच्चाई स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है कि राज्य में किसानों को कर्ज वसूली के लिए परेशान किया जा रहा है। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी ने सोमवार को ट्वीट किया, “ सहारनपुर के इस किसान पर मात्र एक लाख 40 हज़ार रुपए का लोन था लेकिन बैंक ने इस किसान को इतना प्रताड़ित किया कि उन्होंने बैंक के सामने ही आत्महत्या कर ली। उत्तर प्रदेश में हर जगह यही हाल है। छोटे-छोटे कर्ज के लिए किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है, दूसरी तरफ भाजपा सरकार अपनी तीन सालों की उपलब्धियों में झूठी कर्ज माफी का ढोल पीट रही है।” इसके साथ ही उन्होंने एक खबर की क्लिपिंग भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि कर्ज नहीं लौटाने की प्रताड़ना से आहत एक किसान ने आत्महत्या की है। किसानों की खुशहाली की बात करने वाली सरकार के पास इस घटना का कोई जवाब है। उन्होंने सवाल किया, ‘इस परिवार के लिए क्या जवाब है उनके पास?’
मंगलवार, 10 मार्च 2020
किसान कर्ज माफी के झूठे ढ़ोल पीट रही है सरकार : प्रियंका गाँधी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें