अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) मुफसिल थानाक्षेत्रान्तर्गत ग्राम कैथमा से ताजा तरीन खबर आई है कि अपराधियों ने दो आदमी को गोली मारकर भाग निकला है।जबकि पूरे देश में कोरोना वायरस से वचाव के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार "जनता कर्फ़्यू" का पालन करने में लगा था,इस जनता कर्फ़्यू एवं बेगूसराय प्रशासन की धज्जियाँ उड़ाते हुए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आया।देश का सबसे बड़ा कोरोना तो ये अपराधी ही है,कोई आपदा विपदा प्राकृतिक तौर पर जब आता है तो पूरा देश एकजुट होकर उस आपदाओं से निपटने के लिए प्रयासरत रहता है वहीं दूसरी तरफ ये अपराधी अप्राधिक घटनाओं को अन्जाम देने के फिराक में लगे राहते हैं।अपराधियों ने जिन दो लोगों को गोली मारी है वे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।गोली चलने के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा,घायलों की पहचान दशरथ ठाकुर के पुत्र सोहन ठाकुर और रमेश पासवान के पुत्र कन्हैया पासवान के रूप में की गई है।परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है।परिजनों का कहना है कि शुभरीब यादव,मनसूब राम और राजेश यादव तीनों अपराधी आये और बिना कुछ कहे सुने ताबड़तोड़ गोली मारकर फरार हो गए।यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ कि दोनों युवक को क्यों गोली मारी गई है।पुलिस आई और आकर पूछताछ करने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है।पूरी मामले की जानकारी तो पुलिस तफ्तीश के बाद ही सामने आएगी।संवाद लिखने तक किसी की गिरफ्तारी की ख़बर नहीं हो पाई है।
रविवार, 22 मार्च 2020
बेगूसराय : "जनता कर्फ़्यू" के दौरान भी अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें