नयी दिल्ली 28 मार्च, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बडी संख्या में लोगों के पलायन पर कोरोना वायरस के फैलने का खतरा जताते हुए कहा कि इससे लाॅकडाउन भी व्यर्थ हो सकता है। श्री केजरीवाल ने शनिवार को यहां कहा कि सरकार खाने का इंतजाम कर रही है और थोड़ी बहुत कमी है उसे भी एक दो दिन में दूर कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने 568 स्कूलों में भ़ोजन का इंतजाम किया है और यदि रहने.की दिक्कत है तो.उसे भी दूर किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को मनाया भी गया है और उनकी अपील है कि वह जहां हैं वहीं बने रहें। सरकार ने 4.30 लाख लोगों के लिये भोजन का प्रबंध किया है। श्री.केजरीवाल ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली जैसे बड़े देशों की स्थिति सबके सामने है। उनकी अपील है कि लोग सहयोग करें और कहीं नहीं जायें। उन्होंने कहा कि 1500 राशन की दुकानों पर माल पहुंच गया है और बाकी दुकानों पर भी अगले एक दो दिन में पहुंच जायेगा। क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि की देखरेख में यह वितरित किया जायेगा।
रविवार, 29 मार्च 2020
पलायन से कोरोना के फैलाव का खतरा : केजरीवाल
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें