अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) कोरोना महामारी को देखते हुए देशव्यापी लॉक डाउन की स्थिति में गरीबों की मदद हेतु बेगूसराय बिहार के माननीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की सुनहरी पहल।इन्होंने सांसद निधि से बेगूसराय सदर अस्पताल को 50 लाख रूपये दिए और बेगूसराय से बाहर मजदूरी और दिहाड़ी करने वाले लोग जो बिहार से बाहर फँसे हैं,जैसे कि हरियाणा,राजस्थान,यू पी और दिल्ली के आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में फॅसे हैं और बेगूसराय वापस आना चाहते हैं।किन्तु उनके पास कोई साधन नहीं है,ऐसी परिस्थिति में बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आवास उनकी मदद के लिए आपात केन्द्र रूप से सहयोग कर रहा है। गुडगांव से जब उन मजदूरों ने श्रीमान के आवास पर फोन किया तो वहीं पर उन लोगों की मदद के लिए और चार-पाँच दिनों के खाना और राशन की व्यवस्था करवा दीए हैं। इसी प्रकार से दिल्ली,राजस्थान,हरियाणा, गाजिया - बाद,मेरठ तथा नोएडा में अनेक लोग फँसे हैं जिसकी सूचना आने पर माननीय सांसद के आवास से उन्हें सहायता करने की भरपूर कोशिश की जाएगी।जो कोई भी जहाँ कहीं भी फँसे हुए हैं तो अविलंब निम्न फोन एवं mob पर सूचित करें।दिल्ली:-01124655677 के लिए गुडगांव में :-नीतेश -7701863070,हीरो होण्डा चौक प्रवीण- 8178115152 ये वोो नम्बर है जहाँ फोन करने पर उन्हें तत्काल सेवा दी जाएगी।
शुक्रवार, 27 मार्च 2020
बेगूसराय : गिरिराज ने बिहार से बाहर फँसे बिहारियों के लिए किया समुचित व्यवस्था
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें