नयी दिल्ली, 19 मार्च, उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने गुरुवार को राज्य सभा की सदस्यता की शपथ ग्रहण की। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति एम वेंकैया नायडू ने मनोनीत सदस्य श्री गोगोई को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया। श्री गोगोई ने अंग्रेजी में शपथ ली। गौरतलब है कि चार माह पूर्व ही सेवानिवृत्त हुए श्री गोगोई को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इसी सप्ताह राज्य सभा का सदस्य मनोनीत किया था। श्री गोगोई के मनोनयन का कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस सदस्यों ने श्री गोगाेई के शपथ ग्रहण के दौरान काफी शोरशराबा किया और विरोध स्वरूप सदन से बहिर्गमन किया।
शुक्रवार, 20 मार्च 2020

पूर्व मुख्य न्यायाधीश गोगोई ने ली राज्य सभा सदस्यता की शपथ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें