सोने में दो प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी, चाँदी 8.6 फीसदी लुढ़की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 मार्च 2020

सोने में दो प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी, चाँदी 8.6 फीसदी लुढ़की

gold-jump-2percent
नयी दिल्ली 22 मार्च, वैश्विक स्तर पर बीते सप्ताह दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में तेजी रही जबकि चाँदी पर भारी दबाव देखा गया। समीक्षाधीन सप्ताह में सोना 900 रुपये यानी 2.11 फीसदी की बढ़त के साथ 42,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। चाँदी 3,660 रुपये यानी 8.62 फीसदी की भारी साप्ताहिक गिरावट के साथ 38,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। विदेशों में सोना दो प्रतिशत और चाँदी 14 फीसदी से अधिक टूट गयी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, आलोच्य सप्ताह के दौरान सोना हाजिर 30.90 डॉलर यानी 2.02 प्रतिशत लुढ़ककर 1,498.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 1,501.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 2.14 डॉलर यानी 14.54 फीसदी लुढ़ककर सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन 12.58 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। इससे पहले के सप्ताह में यह 11 प्रतिशत लुढ़क गयी थी।  

कोई टिप्पणी नहीं: