सरकार प्रवासी श्रमिकों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध : शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 मार्च 2020

सरकार प्रवासी श्रमिकों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध : शाह

government-comitted-to-help-amit-shah
नयी दिल्ली 28 मार्च, प्रवासी श्रमिकों के बड़ी संख्या में अपने गृह राज्यों की ओर पलायन के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने आज उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार पूर्णबंदी की अवधि के दौरान उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। श्री शाह ने कोरोना की महामारी से निपटने के लिए देश भर में की जा रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री के निर्देशों के अनुसार यह सुनिश्चित करने में लगी है कि सभी प्रवासियों की वे जहां कहीं भी हो वहां हर संभव मदद की जाये। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में कदम उठाते हुए केन्द्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से पूर्णबंदी की अवधि के दौरान अपने गृह राज्‍यों को लौट रहे या ऐसा करने का प्रयास कर रहे प्रवासी कामगारों ,तीर्थयात्रियों और अन्य लोगों के लिए तत्‍काल राहत शिविर स्‍थापित करने का अनुरोध किया है। राज्‍यों को लाउडस्‍पीकरों, प्रौद्योगिकी और स्‍वयंसेवियों तथा गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) की मदद से लोगों को राहत शिविरों एवं सुविधा स्थलों की सटीक सूचना को व्‍यापक रूप से प्रचारित करने और इसके बारे में जागरूकता फैलाने का परामर्श दिया गया है। इसके साथ ही उनसे प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना के तहत राहत पैकेज और राज्‍य सरकार के प्रशासन द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी देने को भी कहा गया है। राज्‍यों को राजमार्गों से गुजर रहे लोगों के लिए उनसे सटे क्षेत्रों में राहत शिविर लगाने, साथ ही पूर्णबंदी की अवधि तक इन लोगों के लिए रा‍हत शिविरों में इंतजाम के लिए तम्‍बू लगाने की भी सलाह दी गई है। उन्‍हें परामर्श दिया गया है कि इन आश्रय स्‍थलों को तैयार करते समय सामाजिक दूरी सहित सभी सावधानियों का ध्यान रखा जाना चाहिए। साथ ही अलग रखे जाने अथवा अस्‍पताल में भर्ती कराए जाने की आवश्‍यकता वाले लोगों की पहचान करने और उन्‍हें अलग करने के लिए उपयुक्‍त चिकित्‍सकीय जांच अभियान चलाए जाने चाहिए । गृह मंत्रालय ने राज्‍यों को ऐसे राहत उपाय करने के लिए राज्‍य आपदा मोचन निधि का उपयोग करने की भी मंजूरी दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: