10 से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग घर में रहेंगे, 22 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 मार्च 2020

10 से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग घर में रहेंगे, 22 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद

government-guidelines-for-corona-international-flight-cancel
कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 22 मार्च से विदेशी विमानों के भारत में आने पर रोक लगा दी है। यानी 22 मार्च से कोई इंटरनेशनल फ्लाइट भारत में लैंड नहीं करेगी और नहीं यहां से कोई फ्लाइट बाहर जा सकती है। साथ ही सरकार ने एडवायजरी जारी करते हुए कुछ ज़रूरी दिशा निर्देश जारी की है। सरकार ने एडवायजरी के माध्यम से कहा कि10 साल से कम उम्र के बच्चे घर से बाहर नहीं निकले। तथा राज्य सरकारें 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को घर में ही रहने की एडवायजरी जारी करें। लेकिन, यह आदेश मेडिकल स्टाफ, गवर्नमेंट स्टाफ, मेडिकल प्रोफेशनल्स और जनप्रतिनिधियों पर लागू नहीं होगी। मास्क और सैनिटाइजर्स के ज्यादा दाम वसूलने वालों के खिलाफ फार्मा डिपार्टमेंट और उपभोक्ता मामलों का विभाग कार्रवाई करे। मालूम हो कि सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु देशभर में स्कूल, कॉलेज, स्वीमिंग पूल और मॉल 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी कर चुकी है। साथ ही 31 मार्च तक लोग एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें। तथा सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कम करें। यथासंभव कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की इजाजत दें।

कोई टिप्पणी नहीं: