कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 22 मार्च से विदेशी विमानों के भारत में आने पर रोक लगा दी है। यानी 22 मार्च से कोई इंटरनेशनल फ्लाइट भारत में लैंड नहीं करेगी और नहीं यहां से कोई फ्लाइट बाहर जा सकती है। साथ ही सरकार ने एडवायजरी जारी करते हुए कुछ ज़रूरी दिशा निर्देश जारी की है। सरकार ने एडवायजरी के माध्यम से कहा कि10 साल से कम उम्र के बच्चे घर से बाहर नहीं निकले। तथा राज्य सरकारें 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को घर में ही रहने की एडवायजरी जारी करें। लेकिन, यह आदेश मेडिकल स्टाफ, गवर्नमेंट स्टाफ, मेडिकल प्रोफेशनल्स और जनप्रतिनिधियों पर लागू नहीं होगी। मास्क और सैनिटाइजर्स के ज्यादा दाम वसूलने वालों के खिलाफ फार्मा डिपार्टमेंट और उपभोक्ता मामलों का विभाग कार्रवाई करे। मालूम हो कि सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु देशभर में स्कूल, कॉलेज, स्वीमिंग पूल और मॉल 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी कर चुकी है। साथ ही 31 मार्च तक लोग एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें। तथा सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कम करें। यथासंभव कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की इजाजत दें।
गुरुवार, 19 मार्च 2020
Home
देश
स्वास्थ्य
10 से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग घर में रहेंगे, 22 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद
10 से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग घर में रहेंगे, 22 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें