पटना,23 मार्च। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कोरोना वायरस केसंक्रमण को रोकने के लिए लागू किये गये लाॅकडाउन के परिप्रेक्ष्य सहायतापैकेज की घोषणा की है वैसे ही जनधन खाता खोल रखने वालों नेप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह करने लगे हैं कि जनधन खाताधारियों केखाता में 5 हजार रूपये डालने का कष्ट करेंलाॅकडाउन के कारण मजदूरीकर पाने में दिक्कत और अक्षम साबित हो रहे हैं वहीं सिसिल साह ने भीभविष्य निधि से पेंशनभोगियों का पैरवीकार बनकर मांग किया है किमासिक पेंशन में 8 हजार रूपये की बढ़ोतरी होअंग्रिम के रूप में 5 माहका पेंशन दिया जाए ताकि कोरोना वायरल के क्रोध से बचा जा सके। सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक माह का राशन मुफ्त में दियाजायेगा सभी प्रकार के पेंशनधारियों ; मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, दिव्यांगपेंशन,विधवा पेंशन,वृद्धावस्था पेंशनद्ध को अगले तीन माह की पेंशन अग्रिमतौर पर तत्काल दी जायेगीयह राशि उनके खाते में सीधे अंतरित की जायेगी। लाॅकडाउन क्षेत्र के सभी नगर निकाय क्षेत्रों एवं प्रखंड मुख्यालयकी पंचायत में अवस्थित सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक हजाररूपये प्रति परिवार दिया जाएगा। यह राशि डी0बी0टी0 के माध्यम से उनकेखाते में अंतरित की जायेगी। वर्ग 1 से 12 के सभी छात्र/छात्राओं को देयछात्रवृति 31 मार्च 2020 तक उनके खाते में दे दी जायेगी।सभीचिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को एक माह के मूल वेतन के समतुल्यप्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इतना देने के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों से अनुरोधकरते हुए कहा है कि लाॅकडाउन के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी कीगयी सलाह का अनुपालन करें। आपके सहयोग से ही इस महामारी सेनिपटने में सफलता मिलेगी।मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस से उत्पन्न संक्रमणकी गंभीर स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशीलकुमार मोदी,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे,जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झातथा मुख्य सचिव दीपक कुमार सहित वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।कोरोना महामारी से निपटने के लिए केन्द्र सरकार एवं बिहार सरकार द्वारालगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज बिहार के यशस्वीमुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी द्वारा प्रदेश में कोरोना संक्रमणको रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के परिप्रेक्ष्य में सहायता पैकेज कीघोषणा की गई है। आप सभी इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखें व सरकारपर भरोसा रखें।सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करें व खुदको सुरक्षित रखें।
सोमवार, 23 मार्च 2020
बिहार : लॉक डाउन में नितीश ने राहत की घोषणा की
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें