नयी दिल्ली, 08 मार्च, कांग्रेस ने बीमा प्रीमियम में वृद्धि और कर्मचारी भविष्य निधि की ब्याज दर में कटौती तथा बढ़ती खुदरा महंगाई के लिए सरकार की कड़ी निंदा करते हुए रविवार को कहा कि बेराेजगारी के रिकार्ड स्तर के बीच आम आदमी की कमर तोड़ी जा रही है। पार्टी ने कहा कि सरकार को अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए बीमा प्रीमियम में वृद्धि तथा भविष्य निधि की ब्याज दर में कटौती की फैसले वापस कराने चाहिए और बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता मनु अभिषेक सिंघवी ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बेरोजगारी 45 वर्ष के रिकार्ड स्तर पर है और सरकार अपने फैसलों से आम आदमी पर भार बढ़ा रही है। इससे आम आदमी की मर टूट रही है और उसकी आर्थिक हालत बिगड़ रही है। श्री सिंघवी ने कहा कि जीवन बीमा के प्रीमियम में 30 प्रतिशत से 35 प्रतिशत और वाहनों के तीसरे पक्ष के बीमा के प्रीमियम में 20 प्रतिशत से 25 प्रतिशत की वृद्धि की प्रस्तावित की गयी है। इसका भार मुख्य रुप से मध्यम वर्ग पर पड़ेगा। कर्मचारी भविष्य निधि की ब्याज दर 15 अंक घटाकर 8.50 प्रतिशत करने का फैसला किया गया है। इससे मजदूरों को 1575 करोड़ रुपए की चोट लगेगी। उन्होेंने कहा कि ये दोनों फैसले आम जनता के विरद्ध है। सरकार के पास अधिकार है कि वह इन फैसलों काे लागू करने से रोक सकती है। कांग्रेस की मांग है कि सरकार को अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए ये फैसले वापस कराने चाहिए।
रविवार, 8 मार्च 2020
बीमा प्रीमियम में वृद्धि और भविष्य निधि की ब्याज दर मेें कटौती वापस ले सरकार
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें