बेगूसराय : विश्व रक्षा हेतु पचम्बा में हुआ सामूहिक यज्ञानुष्ठान हवनादि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 मार्च 2020

बेगूसराय : विश्व रक्षा हेतु पचम्बा में हुआ सामूहिक यज्ञानुष्ठान हवनादि

hawan-for-corona-virus
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) ग्राम पचम्बा में कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्ति पाने के लिए हो रहे सामूहिक हवन स्थल पर पहुँचने पर (सृजन अभियान,बेगुसराय के जिलाध्यक्ष) भवेश कुमार भारतीय से भेंटवार्ता।इन्होंने बताया कि,विश्व में महामारी का रूप लिया कोरोना वायरस,जिसका शिकार अधिकाधिक संख्या में मांसाहारी व्यक्ति हुए हैं।इस कोरोना वायरस केे संक्रमण सेे भारत के साथ साथ विश्व की रक्षा हो इसके लिए पचम्बा गांव में धर्म जागरण मंच एवं धर्म समन्वय समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज मंगलवार को एक धार्मिक अनुष्ठान किया गया।जिसमें हनुमान चालीसा पाठ एवं सामूहिक हवन का विशेष कार्यक्रम भव्य आयोजन पचम्बा भगवती स्थान पर किया गया। आयोजित इस मंगल कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों ने सामूहिक रूप से हवन में हिस्सा लिया एवं सम्पूर्ण विश्व केे लिए मंगल कामना किया गया।वेद-पुराण में वर्णित है कि हवन एवं शंखनाद से हमारा पर्यावरण स्वच्छ एवं निर्मल हो जाता है,जहां तक हवन का धुआं विचरन करेगा,जहां तक शंखनाद की ध्वनि सुनाई देगी वहां तक के विषाणु,जीवाणु ,वायरस मृत प्राय हो जाते हैं।ऐसे अनुष्ठान से हमारे पर्यावरण की रक्षा भी होती है।यह अनुष्ठान अपने आप में अद्वितीय है।इस कार्यक्रम के आयोजक धर्म जागरण समन्वय प्रमुख संजय मिश्रा, जिला प्रलेखन प्रमुख प्रमोद पोद्दार थे। इस कार्यक्रम को सफलीभूत करने में धर्मजागरण के जिला परियोजना प्रमुख रामप्रवेश,भाजपा मंडल अध्यक्ष सह राष्ट्र सृजन अभियान के प्रखण्ड अध्यक्ष अमिय रंजन पोद्दार,राष्ट्र सृजन अभियान के प्रखण्ड संयोजक राघव कुमार,रामचरित मानस गोष्टि के व्यास शरणागत सिंह, राघव दास,पचम्बा ठाकुरवाड़ी के महंथ ऊधो दास जी, भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिलाध्यक्ष पीयूष कुमार, आरएसएस के हरिश्चन्द्र जी,वरिष्ठ भाजपा नेता दानीशंकर सिंह,मंडल कार्यवाह सह यूनियन बैंक सी एस पी संचालक शिवानंद भारद्वाज,पंचायत समिति सदस्य अवधेश कुमार,संगीत प्रेमी मधुकर कुमार,अनूप शर्मा, अनिल महात्मा,रामप्रवेश पासवान,रामकृपाल पासवान सहित सैकड़ों लोंगों ने इस में हिस्सा लिया।उपस्थित सभी हिन्दुत्वप्रेमी ने भगवान से संसार को कोरोना मुक्त करने का प्रार्थना करते हुए पूर्णाहुति प्रदान करते हुए यज्ञानुष्ठान कार्यक्रम का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: