मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर पुलिस को उम्दा कार्य के लिए शाबाशी भी दी है. मुख्यंमत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा है कि जमशेदपुर पुलिस उम्दा कार्य कर ही है. जमशेदपुर पुलिस आपदा की इस घड़ी में पूर देश के समक्ष अपने कार्यों से एक मिसाल स्थापित कर रही है.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन के बीच सबसे बड़ी भूमिका जमशेदपुर पुलिस निभा रही है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर पुलिस के जवान दिन रात डटे हुए है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को पुलिस की इस पहल को सराहा है. मुख्यंमत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा है कि जमशेदपुर पुलिस उम्दा कार्य कर ही है. जमशेदपुर पुलिस आपदा की इस घड़ी में पूर देश के समक्ष अपने कार्यों से एक मिसाल स्थापित कर रही है. दरअसल लॉकडॉउन के कारण सड़कों पर रह रहे लोगों को जमशेदपुर पुलिस प्रति-दिन खाना खिलाने का काम कर रही है. जिससे हजारों लोगों का पेट हर दिन भर रहा है. जमशेदपुर के शहरी इलाकों में गरीबों को दो वक्त की रोटी देने के लिए शहर के अलग-अलग थानों में किचन की व्यवस्था की गई है. थानों के अलग-अलग पदाधिकारी अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को खाना-खिलाने में जुटे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें