दानापुर,07 मार्च। नगर परिषद् दानापुर निजामत क्षेत्र में है नासरीगंज। आज नासरीगंज ब्रेकिंग न्यूज में शामिल हो गया। यहां पर दानापुर नगर परिषद के वार्ड 29 के पार्षद व उप मुख्य पार्षद दीपक कुमार ने "होली मिलन समारोह"आयोजित किया। इस "होली मिलन समारोह" में "गोरिया तोहरे ख़ातिर "के कलाकार शामिल हुए। और तो और यहां पर "गोरिया तोहरे ख़ातिर "का प्रमोशन भी हुआ। दानापुर सदर के उप मुख्य पार्षद श्री दीपक कुमार जी ने कुशवाहा समाज की तरफ से एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ "होली मिलन समारोह" का आयोजन कर रखा था। उन्होंने "गोरिया तोहरे ख़ातिर "के सभी कलाकारों को आमन्त्रित किया था। शाम को वहाँ पहुँचकर "गोरिया तोहरे ख़ातिर " के कलाकार कार्यक्रम का भरपुर आनंद लिया और अपनी फीचर फिल्म "गोरिया तोहरे खातिर "का प्रमोशन भी किया।आयोजकों की अभिलाषा थी कि सभी कलाकारों को देखे।उनका दिल से बड़ी इच्छा थी कि इस फ़िल्म के ज्यादा से ज्यादा कलाकार शिरकत करें। मौके पर निर्माता और निर्देशक श्री विक्टर फ्रांसिस ने मंच पर चढ़कर आयोजकों को बता दिया कि हमारे कई कलाकार शूटिंग में व्यस्त हैं।अगर आगे ऐसा अवसर मिले तो आपलोगों को थोड़ा समय निकालना चाहिए। निर्माता और निर्देशक श्री विक्टर फ्रांसिस ने घोषणा की कि 9 मार्च को पटना में 2 बजे से प्रेस कांफ्रेंस है जिसमें पटना के लगभग सभी प्रेस को आमन्त्रित किया गया है। आप सभी दोस्तों से भी अनुरोध है कि आप भी अपने स्तर से इस फ़िल्म का प्रमोशन करते रहें।
शनिवार, 7 मार्च 2020
बिहार : "होली मिलन समारोह" में "गोरिया तोहरे ख़ातिर "के कलाकार शामिल
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें