- जान पर खेलकर फरार डकैत को किया था गिरफ्तार
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) जमशेदपुर में होमगार्ड के जवान को अपनी जान पर खेलकर फरार डकैत को पकड़ने पर जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया है. होमगार्ड के जवान को वरीय पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार नगद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बर्मा माइंस थाना में पदस्थापित होमगार्ड का जवान रतन यादव ने दो साल से डकैती के मामले में फरार आरोपी पिवास को अपनी जान पर खेलकर पकड़ा. इस दौरान डकैत पिवास ने होमगार्ड के जवान पर चाकू से प्रहार किया लेकिन जवान ने डकैत को नहीं छोड़ा. जिसके बाद पुलिस ने डकैत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना में होमगार्ड जवान रतन यादव घायल हो गये. जिसका इलाज टीएमएच में चल रहा था. अस्पताल से निकलने के बाद जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने अपने कार्यालय में रतन यादव को इस काम के लिए 5 हजार नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि डयूटी के दौरान अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जान पर खेल कर फरार डकैत को पकड़ने के दौरान घायल होने के बावजूद पुलिस के हवाले कर होमगार्ड जवान ने साहस का परिचय दिया है. जिसके लिए उसे प्रशस्ति पत्र दिया गया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें