फूझो, 08 मार्च, चीन के फुजियान प्रांत में एक होटल की इमारत ढहने से मलबे में दबकर 10 लोगों की मौत हो गयी और 23 लोग अब भी फंसे हुए है। स्थानीय प्रशासन ने रविवार को बताया कि मलबे से 48 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और 23 अन्य अब भी फंसे हुए हैं। रविवार शाम चार बजे मिली जानकारी के अनुसार मलबे में दबकर 10 लोगों की मौत हो गयी है। क्वांझू शहर में स्थित शिंजिया होटल की इमारत शनिवार शाम लगभग सात बजे ढह गयी जिससे 71 लोग मलबे में फंस गये। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना के वक्त होटल में सजावट का काम चल रहा था। होटल के मालिक को पुलिस ने पकड़ लिया है। क्वांझू शहर के स्थानीय अग्निशमन विभाग ने 200 से अधिक दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा। इसके अलावा 1000 से अधिक दमकलकर्मियों, पुलिसकर्मियों और चिकित्साकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। फ़ुज़ियान प्रांत ने 800 से अधिक अग्निशमन कर्मियों और सात खोजी श्वानों के साथ 11 खोजी और बचाव दल भेजे हैं। आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने राहत एवं बचाव तथा और दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक कार्य दल को क्वांझू भेजा है। मंत्रालय ने पीड़ितों के बचाव के लिए सभी प्रयासों का आग्रह किया और आपदाओं की रोकथाम पर जोर दिया। होटल की इस इमारत का निर्माण 2013 में शुरू हुआ था। सात हजार वर्ग फुट में बने इस होटल में 66 कमरे हैं। इस इमारत को 2018 में होटल में तब्दील किया गया था।
रविवार, 8 मार्च 2020
चीन में होटल की इमारत ढही, 10 मरे, 23 फंसे
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें