चाईबासा के ईचा-खरकई डैम का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसे रांची जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव ने स्थगित करने का आदेश जारी किया था, जिसके बाद से काम पर रोक लगा दिया है.
चाईबासा/जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता): जिले में ईचा डैम निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे बंद कराने को लेकर 84 गांव के लोगों ने जल संसाधन विभाग के पास अपना विरोध प्रकट किया, जिसके बाद विभाग ने तत्काल प्रभाव से डैम के काम को स्थगित करने का आदेश दिया है ईचा खरकई डैम का निर्माण कार्य 970 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, जिसे रांची जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव सत्येंद्र नारायण उपाध्याय ने मुख्य अभियंता को पत्र लिख कर डैम का काम स्थगित करने का आदेश जारी किया है. इस डैम में काम करने वाली कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि उन्हें काम बंद करने का मौखिक आदेश मिला था, जिसके बाद उसने काम पर रोक लगा दी गई है. ईचा डैम निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों नाराज हैं. निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए वो सालों से मांग कर रहे हैं. इसके निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगता देख, ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी थी कि अगर 12 मार्च तक डैम का काम नहीं रुका तो 16 मार्च को उग्र आंदोलन किया जाएगा. आंदोलन के अंदेशे को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने फिलहाल डैम निर्माण कार्य को स्थगित करने का आदेश दे दिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें