सारंडा जंगल में हो रहे अवैध खनन को रोकने को लेकर विधायक सरयू राय की ओर से दायर याचिका पर सरकार की ओर से जवाब पेश किया गया. अदालत ने प्रार्थी को प्रतिउत्तर सौंपने को कहा है.
रांची (आर्यावर्त संवाददाता) : विधायक सरयू राय ने सारंडा जंगल में अवैध तरीके से हो रहे खनन को रोकने के लिए याचिका दायर की है. मामले में सरकार की ओर से हाई कोर्ट में जवाब पेश किया गया. अदालत ने प्रार्थी को प्रतिउत्तर पेश करने को कहा है. अदालत ने याचिकाकर्ता को यह भी कहा है कि मामले से संबंधित सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए जो नए आदेश हैं वह भी सुनवाई के दौरान उपस्थित रखें और उसी आदेश के आलोक में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता को अपना पक्ष रखने को कहा है विधायक सरयू राय ने सारंडा जंगल में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. पूर्व में अदालत ने मामले पर झारखंड सरकार को जवाब सौंपने को कहा था. अदालत के उसी आदेश पर सरकार की ओर से जवाब फाइल की गई थी. अदालत ने याचिकाकर्ता को प्रतिउत्तर सौंपने को कहा है. साथ ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश की प्रति भी सुनवाई के दौरान साथ लाने को कहा है. मामले पर होली अवकाश के बाद सुनवाई होगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें