सारंडा में अवैध खनन पर सरकार ने हाई कोर्ट में पेश किया जवाब, सरयू राय ने दायर की है याचिका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 मार्च 2020

सारंडा में अवैध खनन पर सरकार ने हाई कोर्ट में पेश किया जवाब, सरयू राय ने दायर की है याचिका

सारंडा जंगल में हो रहे अवैध खनन को रोकने को लेकर विधायक सरयू राय की ओर से दायर याचिका पर सरकार की ओर से जवाब पेश किया गया. अदालत ने प्रार्थी को प्रतिउत्तर सौंपने को कहा है.
illigel-tree-cuting-jharkhand
रांची (आर्यावर्त संवाददाता) : विधायक सरयू राय ने सारंडा जंगल में अवैध तरीके से हो रहे खनन को रोकने के लिए याचिका दायर की है. मामले में सरकार की ओर से हाई कोर्ट में जवाब पेश किया गया. अदालत ने प्रार्थी को प्रतिउत्तर पेश करने को कहा है. अदालत ने याचिकाकर्ता को यह भी कहा है कि मामले से संबंधित सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए जो नए आदेश हैं वह भी सुनवाई के दौरान उपस्थित रखें और उसी आदेश के आलोक में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता को अपना पक्ष रखने को कहा है विधायक सरयू राय ने सारंडा जंगल में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. पूर्व में अदालत ने मामले पर झारखंड सरकार को जवाब सौंपने को कहा था. अदालत के उसी आदेश पर सरकार की ओर से जवाब फाइल की गई थी. अदालत ने याचिकाकर्ता को प्रतिउत्तर सौंपने को कहा है. साथ ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश की प्रति भी सुनवाई के दौरान साथ लाने को कहा है. मामले पर होली अवकाश के बाद सुनवाई होगी.

कोई टिप्पणी नहीं: