त्वरित कार्रवाई से कोरोना वायरस पर रखा नियंत्रण: हर्षवर्धन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 मार्च 2020

त्वरित कार्रवाई से कोरोना वायरस पर रखा नियंत्रण: हर्षवर्धन

india-control-corona-virus-harshvardhan
नयी दिल्ली, 09 मार्च, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि चीन में कोरोना वायरस दो महीने से कहर ढा रहा है लेकिन हम अब तक स्थिति को काबू में करने में सफल रहे हैं क्योंकि इसको लेकर हमने तत्काल तैयारियां शुरू कर दीं थी। श्री हर्षवर्धन ने आज यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप राज्यपाल अनिल बैजल समेत स्वास्थ्य से जुड़े कई अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि बैठक में कोरोना वायरस से निपटने को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि भारत कोरोना से निपटने के लिए वैसे तो पूरी तरह से तैयार है लेकिन अगर आगे कोई परेशानी आती है तो उसके लिए हमें तैयार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में इस बीमारी का प्रसार तेजी से बढ़ रही है और पिछले 10-12 दिनों में ही 60 से अधिक देश इसकी चपेट में आ गये हैं। कोरोना वायरस के बढ़ने की आशंकाओं को देखते सारी तैयारी करने की जरूरत है, इसलिए बैठक के दौरान आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के लिए अधिकारियों को सलाह दी गयी। सबसे पहले चीन में 30 दिसंबर को न्यूमोनिया का एक मामला सामने आया था जिसमें कहा गया था कि किसी अज्ञात वायरस के लक्षण बताये गये थे लेकिन सात जनवरी को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी मिली। सरकार ने इस मामले मे तत्परता दिखाते हुए यहां आठ जनवरी को ही बैठक की और 17 जनवरी को इस वायरस को लेकर परामर्श जारी किया था। भविष्य में किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल को लगातार निगरानी रखने के लिए आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा भारत कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैसे तो पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन अगर आगे कोई परेशानी आती है तो उसके लिए हमें तैयार रहने की जरूरत है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक विदेशों से आने वाली 8255 उड़ानों के कुल आठ लाख 74 हजार 708 यात्रियों की हवाई अड्डों पर स्‍क्रीनिंग की जा चुकी है जिनमें से 1921 के कोरोना से संक्रमित होने का संदेह हैं। इनमें से 177 को अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। कुल 33,599 यात्रियों को निगरानी में रखा गया है और 21,867 यात्रियों की निगरानी की अवधि पूरी हो चुकी है। बार्डर पर साढ़े 11 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 43 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें केरल के वे तीन लोग भी शामिल हैं जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: