- सदर अस्पताल में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था
जमशेदपुर में कोरोना वायरस को लेकर झारखंड में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. सदर अस्पताल में कोरोना को लेकर सतर्कता बरतते हुए ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है. सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. जिला के चिकित्सा पदाधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) देश में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे अपनी सेवा दे रहा है. वहीं, कोरोना वायरस को देखते हुए जमशेदपुर के खासमहल स्थित सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है. इस संक्रमित बीमारी के लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की जांच के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की जांच कर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए अलग से टीम बनाई गई है. अस्पताल में 24 घंटे साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया है कि सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए अलग से टीम बनाई गई है. जिले के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महेश्वर प्रसाद ने बताया है कि सदर अस्पताल में ओपीडी को बंद कर सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. इन बीमारी से ग्रसित मरीज के आने पर उनका विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और कोरोना को लेकर जारी निर्देश का पालन करने की अपील की है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें