जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने साइबर थाना की टीम को बेहतर कार्य करने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साइबर थाना प्रभारी समेत टीम के 9 सदस्य को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) शहर के वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने पिछले दो दिन के अंदर सबसे ज्यादा हुए साइबर अपराध का खुलासा करने वाली साइबर थाना की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. एसएसपी ने बताया कि टीम ने तकनीकी विशेषज्ञों के साथ मिलकर शहर के विभिन्न एटीएम मशीन में लगे चीप और एटीएम कार्ड रीडर बरामद कर साइबर अपराध पर लगाम लगाया है. जिसके लिए टीम को सम्मानित किया गया है. दरअसल जमशेदपुर में बीते 2-3 मार्च को बिष्टुपुर में स्थित साइबर थाना में सबसे ज्यादा साइबर अपराध के मामले सामने आ रहे थे. जिनमें यह शिकायत किया गया था कि बिना एटीएम के बिना पिन नंबरर शेयर किए ग्राहकों का उनका पैसा उनके अकाउंट से निकल रहा था. इस तरह के अधिकतर मामले सामने आने के बाद साइबर थाना की टीम ने तकनीकी विशेषज्ञों के साथ शहर में एसबीआई के 9 एटीएम मशीन में जांच के दौरान यह पाया कि साइबर अपराधियों ने मशीन के कार्ड रीडर बदले है और उनमें चीप लगाया है और क्लोन कर ग्राहकों के पैसे निकाले जा रहे है. साइवर की टीम ने करवाई करते हुए क्लोन किया गए 3 कार्ड रीडर को बरामद किया. एसएसपी अनुप बिरथरे ने बताया है कि साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बैंकों को फुटेज के लिए पत्र लिखा गया है. उन्होंने बताया है कि इस खुलासा के बाद साइबर अपराध में लगाम लगा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें