पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला के आदेश पर शहर के तीनों निकायों को अलग-अलग आदेश निर्गत किया गया. इस आदेश के आलोक में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की उड़नदस्ता की टीम ने गुरूवार को शहर के कई मॉलों का निरीक्षण किया.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरत रही है. जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला के आदेश पर शहर के तीनों निकायों को अलग-अलग आदेश निर्गत किया गया. इस आदेश के आलोक में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की उड़नदस्ता की टीम ने गुरूवार को शहर के कई मॉलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मॉल में आने वाले ग्राहकों के कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्या-क्या व्यवस्था है. उसकी जानकारी ली गई. इस संबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जेएनएसी ने कई कड़े कदम उठाए हैं. इसके लिए जेएनएसी जगह-जगह जागरूकता अभियान चला रहा है. जेएन एसी एरिया में मौजूद सभी मॉल की जांच की जा रही है. मॉलों में देखा जा रहा है कि वहां के प्रबंधन के द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या-क्या सावधानी बरती जा रही है. उन्होने बताया मॉलों के जांच के दौरान सेनेटाईजर नहीं पाई गई. उन्हें हिदायत के साथ जल्द से जल्द सेनेटाईजर रखने को कहा गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें