देश में लॉकडाउन के बाद सड़कों पर सन्नाटा है. सिर्फ पुलिसकर्मी जगह-जगह सोशल डिस्टेंस बनाकर डयूटी में तैनात दिख रहे हैं. वहीं, जनता के लिए डयूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को सिख समाज के नौजवान चाय, नाश्ता और पीने के लिए पानी दे रहे हैं.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानें बंद हैं. सिर्फ आवश्यक सेवाएं ही जारी हैं. वहीं, लॉकडाउन में जमशेदपुर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मी डयूटी में तैनात हैं. कोरोना को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से लॉकडाउन किए जाने के बाद पुलिस सोशल डिस्टेंस बनाकर सड़क पर ड्यूटी कर रही है. जो सड़क पर अनावश्यक घूम रहे हैं, उन्हें वापस घर भेज रही है. दुकानें बंद होने से पानी की समस्या होती है. वहीं, समाज के कुछ लोगों द्वारा पानी और चाय की व्यवस्था की जा रही है. इस बारे में पुलिस अधिकारी नयन कुमार ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में समाज के युवाओं ने अपना कदम बढ़ाया है. उनका कहना है देश में कोरोना को आपदा घोषित किया गया है और इस घड़ी में पुलिस सड़कों पर हमारे लिए ड्यूटी पर तैनात है. हमें भी उनके प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए, जिससे उनका मनोबल बढ़ा रहे. उन्हें भी जारी निर्देश का पालन करने को कह रही है. इधर, जमशेदपुर के सिख नौजवानों ने घूम-घूम कर सड़क पर अपनी ज़िम्मेदारी निभाने वाले पुलिसकर्मियों को सेवा देते हुए उन्हें चाय, और पीने के लिए पानी दिया. इस दौरान वो भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कर रहे हैं. सिख नौजवानों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य की पुलिसकर्मी भी सराहना कर रहे हैं. डयूटी में तैनात पुलिस अधिकारी नयन कुमार सिंह ने बताया है कि जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है वो अब समझने लगे हैं और अपने घरों में हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें