जमशेदपुर : होली के मद्देनजर केंद्रीय शांति समिति की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 मार्च 2020

जमशेदपुर : होली के मद्देनजर केंद्रीय शांति समिति की बैठक



जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) माइकल जॉन सभागार, बिष्टुपुर में आज होली के त्यौहार के मद्देनजर केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अनूप बिरथरे, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री चंदन कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी(विधि व्यवस्था) श्री नंदकिशोर लाल, केंद्रीय शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में उपस्थित सदस्यों को विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु जिला प्रशासन द्वारा उठाये जाने वाले कदमों से अवगत कराया गया तथा उनसे सुझाव भी लिया गया। बैठक में विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई तथा पेयजल से जुड़े मुद्दों पर सदस्यों ने अपने सुझाव दिए जिसे वरीय पदाधिकारियों द्वारा त्यौहार से पहले निष्पादित करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अपर जिला दंडाधिकारी(विधि व्यवस्था) द्वारा किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा। सोशल साइट्स यथा फेसबुक, व्हाट्सएप आदि से फैलाये जाने वाले अफवाहों पर सतत निगरानी रखते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। 

पर्व त्यौहार आनंद के लिए होते हैं, इसे हर्षोल्लास से मनायें- श्री अनूप बिपथरे, एसएसपी  
jamshedpur-sp
वरीय पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन के प्रति आपका विश्वास हमारा आत्मविश्वास बढ़ाता है। उन्होने कहा कि पिछले 2-3 वर्षों से सभी पर्व-त्यौहार शांतिपूर्वक मनाये जा रहे हैं, उम्मीद है शांति समिति के सदस्यों के सहयोग से आने वाले पर्व त्यौहार भी शांति से मनाये जाएंगे। जिला प्रशासन को शांति समिति के सदस्यों से, जो आम जनता के प्रतिनिधि हैं उनसे नियमित संवाद स्थापित कर शांति व्यवस्था बनाये रखने में सफलता मिलती रही है। जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर कड़ी नजर रख त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि विशेषकर 16-24 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों को जिला प्रशासन के भावनाओं से अवगत करायें। सभी जिले वासियों से अपील है कि सामाजिक विद्वेष फैलाने वाली सामग्रियों को सोशल मीडिया पर बिना जांचे-परखे आगे ना बढ़ायें। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्व-त्यौहार आनंद के लिए होते हैं, इसे हर्षोल्लास से मनायें। गलत काम ना होने दें ना उसको सहन करें।      अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम श्री चंदन कुमार ने कहा कि अगले एक महीने में कई पर्व त्यौहार मनायें जाएंगे, उम्मीद है कि शांति समिति के सदस्यों के सहयोग से सभी पर्व-त्यौहार पूर्व की भांति शांतिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास से मनाये जाएंगे। जिले में कहीं भी किसी अप्रिय घटना की आशंका हो तो तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करें जिससे उसपर त्वरित कार्रवाई कर रोका जा सके। उन्होने कहा कि जितनी भी शिकायतें/सुझाव साफ-सफाई, बिजली, पेयजल के संबंध में इस बैठक के माध्यम से हमें प्राप्त हुआ है, जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि त्यौहार के पूर्व सभी समस्याओं को निष्पादित कर दिया जाए। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम/जुगसलाई नगरपालिका, प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक/थाना प्रभारी तथा जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी, जेएनएसी के प्रतिनिधि तथा अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: