मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग में जानकी क्रिकेट क्लब की शानदार जीत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 मार्च 2020

मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग में जानकी क्रिकेट क्लब की शानदार जीत

janki-cricket-club-won
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित हो रहे लीग का पूल A का मैच जानकी क्रिकेट क्लब, जयनगर और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव के बीच हुआ। जिसमें जानकी क्रिकेट क्लब, जयनगर 101 रन से विजयी रही । टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते जानकी क्रिकेट क्लब, जयनगर ने 10 विकेट खोकर 213 रन (38.1 ओवरों में) बनाए । मनोज 14 रन , प्रफुल्ल प्रभाकर 27 रन, रवि कुमार 52 रन, विराट अंकित 26 रन,  अभिषेक 51 रन और रवि साह ने 12 रन बनाए। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव के गेंदबाज विकाश कुमार झा 29 रन देकर 3, सुमन पांडेय ने 40 रन देकर 2 और नरेश साहनी, अमन झा "नन्हे", राहुल महतो तथा गौतम कुमार ने 1 - 1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव ने 38 ओवरों में  रन 10 विकेट खोकर बनाया और मैच  रनों से हार गयी। जितेंद्र किशोर 30 रन, विकाश झा 10 रन, अमन झा "नन्हे" 20 रन और नरेश साहनी 10 रन बनाए। जानकी क्रिकेट क्लब, जयनगर की ओर से गेंदबाजी में अजय नायक 17 रन देकर 3 विकेट, विराट अंकित 21 रन देकर 2 विकेट, रक्षित 19 रन देकर 2 विकेट, रवि साह 8 रन देकर 2 विकेट और प्रभात कुमार 32 रन देकर 1 ने विकेट लिए। मैच में निर्णायक रविन्द्र कुमार सिंह और सुनील कुमार ठाकुर थे। आज का मैन ऑफ द मैच जानकी क्रिकेट क्लब, जयनगर  के अजय नायक को मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव पंकज राठौड़ के हाथों दिया गया। जानकारी देते हुए सतीश कुमार ने बताया कि मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव काली चरण, उपाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, संयोजक नवीन गुप्ता, तकनीकी प्रमुख शुभम श्रीवास्तव, मिहिर झा, सतीश कुमार संहित दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे। अगला मैच छह मार्च को टाउन क्रिकेट क्लब "ब्लू", मधुबनी बनाम डायमंड क्रिकेट क्लब "रेड", पंडौल के बीच होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: