अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) यूँ तो मिथिलांचल में दीपावली की देर रात यानी ब्रह्म मुहूर्त में दरिद्रता भगाने व लक्ष्मी के घर आने को लेकर महिलाओं में सूप पिटने की परंपरा की महत्ता कोरोना भागे और सुख-शांति आये मामले में तब देखने को मिला जब जनता कर्फ्यू के दौरान अपराह्न ठीक 05 बजने से दो मिनट पहले से ही यह देखने को मिली।सभी नगर निवासी कोरोना से बचाव में लगे लोगों के सम्मान में घड़ी-घंटा,शंख,थालियाँ के साथ तालियों की गड़गड़ाहट वातावरण को गुंजायमान करने में लग गए।घरों में कैद लोग कुछ देर के लिए अपने-अपने घरों से बाहर निकले, जिसमें स्त्री-पुरूष,बच्चे,बूढ़े सभी के सभी ने थालियां पिटने में हिस्सेदारी समान रुप से निभाई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 05 मिनट के आह्वान की जगह 10 से अधिक मिनटों तक थालियों की टनटनाहट,तालियों की गड़गड़ाहट,मन्दिर और ठाकुरवाड़ी में तो शंखनाद के साथ साथ बड़ा बड़ा घण्टे के साथ नगाड़ों की भी थर्राते आवाज से पूरा सौरमंडल गुंजायमान कर दीया गया ऐसा प्रतीत हो रहा था।इसके बाद लोग पुनः अपने घर में बंद हो गए।वैसे तो रात के 9 बजे तक घर में रहने का निर्देश हुआ है किन्तु लोगों का कहना है कि दिनभर तो कर्फ़्यू में रहे अब रात को विश्राम में रहेंगे।यानी अब कल सुबह के पहले निकलना ही नहीं है।भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार ने कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए शंख फूँका।गौरतलब हो कि युद्ध शुरू करने से पहले शंख फूंकने की परंपरागत व धार्मिक मान्यता रही है।अतः रजनीश कुमार ने भी इस जनता कर्फ़्यू को एक जंग की तरह लेते हुए शंखनाद किया।उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण का संकट सबके सामने है,सबके प्रयास व संकल्प से ही मुकाबला संभव है।आगे उन्होंने कहा कोरोना हारेगा,देश जीतेगा।भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा है कि सिर्फ जनता कर्फ्यू में ही नहीं अगले 31 मार्च तक अनावश्यक घर से कोई भी बाहर नहीं निकलें।अपने को आइसोलेशन में रखने से बेहतर होगा कि घर में ही रहना बेहतर होगा।उनके कहा है कि कोरोना मामले में पूरा देश पीएम मोदी के साथ है। इधर अशोक कुमार सिंह अमर ने बताया कि लोहियानगर के लोगों ने रात 9 बजे के बाद भी घर से नहीं निकलने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर जनता कर्फ्यू के दौरान पुलिस की भूमिका सराहनीय रही है,दूसरी ओर जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर सरकार की ओर से जारी हर हिदायत का पालन लोगों को करना चाहिए,तभी लोग सुरक्षित रह पाएंगे।जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए उन्होंने जिलेवासियों की सराहना की है।पूर्व मेयर संजय सिंह ने वैज्ञानिक पध्दति अपनाते हुए घड़ी- घंटा बजाया।गंगा डेयरी के कर्मी ठीक 5.00 बजे कार्यालय निकले और घंटी बजा बजाकर साबित कर दिया कि हमसब इस जंग में अपनी अपनी महती भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।अतः माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह जनता कर्फ़्यू की योजना अपने आप में अद्वितीय एवं सफल रहा।
रविवार, 22 मार्च 2020
बिहार : बेगूसराय में भी सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जनता कर्फ़्यू
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें