जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) कालाबाजारी रोकने मूल्य नियंत्रण को लेके अनुमंडल प्रशासन ने जयनगर अनुमंडल के प्रखंड के व्यापारियों, सभी चैम्बर के प्रतिनिधि एवं केमिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि के साथ हुई बैठक। खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी एवं ऊंची कीमत पर बेचने पर दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। यह बातें जयनगर एसडीओ शंकर शरण ओमी ने कही। अनुमंडल सभागार में आज शहर के तमाम थोक व्यवसाई की मौजूदगी में खाद्य सामग्रियों के दर निर्धारित करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर जयनगर बीडीओ चन्द्रकान्ता देवी, जयनगर सीओ संतोष कुमार, जयनगर के तीनों चैम्बर एवं केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इन मौके पर जयनगर एसडीओ श्री ओमी ने कहा पूरा देश लॉक डाउन की स्थिति में है। कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सभी को घरों में कैद रहने के लिए कहा गया है। लॉक डाउन की स्थिति में जो भी आवश्यक सेवाएं हैं वही चल रही है। पर इस वैश्विक संकट के दौर में दुकानदार खाद्य सामग्रियों के दाम बढ़ा दिए हैं जो कतई उचित नहीं है। जयनगर एसडीओ शंकर शरण ओमी ने विभिन्न खाद्य सामग्रियों के दाम निर्धारित कर दिए हैं, एवं उसकी सूची भी जारी कर दी गई है। साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि निर्धारित दर से अधिक पैसे लेने पर उनके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा। एसडीओ ने बाहर से सामान लाने के लिए कुछ गाड़ियों के के लिए पास जारी करने की बात कही है, ताकि कालाबाजारी पर लगाम लगाया जा सके।
इन वस्तुओं की तय की गई है कीमत:-
चीनी ₹38 किलो, सरसों तेल इंजन ब्रांड 1110 रुपए प्रति लीटर सरसों तेल , फॉर्चून ₹110 प्रति लीटर, सरसों तेल पहलवान 110 लीटर, सरसों तेल सलोनी 110 लीटर, सरसों तेल खुला 85 लीटर, अरहर दाल ₹80 प्रति किलोग्राम चना दाल ₹65 प्रति किलो चना ₹60 प्रति किलो आलू ₹24 प्रति किलो प्याज नया ₹30 प्रति किलो प्याज पुराना ₹35 प्रति किलो मैदा 28 रुपए प्रति किलो चुडा ₹30 प्रति किलो मसूर दाल ₹65 प्रति किलो मूंग दाल ₹110 प्रति किलो खुला आटा ₹30 प्रति किलो नमक ब्रांडेड ₹20 प्रति केजी दर निर्धारित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें